NFC kya hai aur iska kya use hai?

दोस्तों, आप ने अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में NFC का ऑप्शन तो ज़रूर देखा होगा पर शायद इसे कभी इस्तेमाल नही किया होगा क्योंकि आप को नही पता है कि NFC क्या है और NFC का इस्तेमाल कैसे और किस लिए किया जाता है। तो क्यों नही आज हम लोग इसी टॉपिक पे बात कर लेते है कि NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कहा होता है। तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अछि तरह से इसके बारे में समझ जाएंगे।
NFC

एन एफ़ सी (NFC) क्या है?


NFC का पूरा नाम Near Field Communication होता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये अपने कम्युनिकेशन के लिए आस पास कोई फील्ड बनाता है।
   ये कोई और field नही बल्कि एलेक्ट्रोमैग्नेटक रेडियो फील्ड (electromagnetic radio field) होता है जिसकी मदद से आप दो NFC डिवाइस को बहुत ही नज़दीक लाके एक wireless कम्युनिकेशन कर सकते है। जैसा कि इसके नाम मे ही है near field, इसका मतलब की NFC कम्युनिकेशन के लिए दो डिवाइस के बीच का दूरी 3-4 कम से ज्यादा नही होना चाहिए। और याद रहे कि एन एफ सी(NFC) का इस्तेमाल करते वक़्त दो मोबाइल को कुछ इस तरह पास लाये की दोनों मोबाइल का back side एक दूसरे के तरफ रहे क्योंकि अक्सर NFC टैग आपके मोबाइल के पीछे लगा रहता है|






एन एफ़ सी (NFC) कैसे काम करता है


दोस्तों, जब भी आप अपने स्मार्टफोन का एन एफ़ सी ( NFC) को ऑन करते हो तो आप के स्मार्टफोन के आस पास एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (elcetromagnetic field) उत्पन्न होता है, और आप जैसे ही कोई दूसरा डिवाइस NFC ऑन करके उस मोबाइल के पास उस एलेक्ट्रोमैग्नेटक फील्ड में लाते हो तो दोनों मोबाइल के बीच मे एक communication सिस्टम बन जाता है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से कोई भी data को send या फिर recieve कर सकते हो।


NFC टैग क्या होता है?




NFC टैग एक तरह की चिप या कार्ड होता है जिस में हम अपना डाटा सेव कर सकते है , इन टैग में आप सिर्फ थोड़ा डेटा या इनफार्मेशन ही सेव कर सकते है. या कोई सेटिंग , Comments , पासवर्ड्स और भी बहुत सी इनफार्मेशन सेव कर सकते है। यह पर्सनल डाटा या पर्सनल इंफॉर्मेशन स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

इसे भी पढ़ें:-