HTML क्या है और HTML का क्या काम है?

दोस्तों, आपने इंटरनेट पे कई सारे वेबसाइट देखें होंगे मगर शायद आप नहीं जानते होंगे की आखिर ये लोग अपना वेबसाइट कैसे बनाते है, शायद आपको ये नहीं पता होगा की एक वेबसाइट को बनाने में किस चीज़ की ज़रूरत पड़ती है, तो पहले मैं आपको ये बता देता हूँ की वैसे तो किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत सारे कंप्यूटर लैंग्वेजेज का इस्तेमाल होता है, मगर जो सबसे ज़रूरी लैंग्वेज होता है वो HTML है, अगर आपको नहीं पता है की HTML क्या होता है, तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको HTML से जुडी सभी जानकारी देने वाले हैं 

HTML क्या है और HTML का क्या काम है?
HTML क्या है और HTML का क्या काम है?


HTML क्या है?

HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language है जिसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट का ढांचा बनाने के लिए किया जाता है, और ये लैंग्वेज कंप्यूटर के किसी और लैंग्वेज के मुक़ाबले सीखना बहुत आसान है, HTML का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का webpage और website बनाया जा सकता है, HTML लैंग्वेज के अंदर हर चीज़ के लिए अलग अलग tag और attribute होते हैं जिसका इस्तेमाल वेबसाइट के अलग अलग हिस्से को बनाया जाता है, HTML को किसी भी वेबसाइट का back bone कहा जाता है 

HTML Tag क्या है?

अब हम जानेंगे की HTML Tag क्या होता है, तो HTML Tag एक सिंपल सा दिखने वाला text होता है जिसे angle bracket (<>) के अंदर लिखा जाता है, HTML के अंदर सभी टैग का अलग अलग इस्तेमाल होता है, HTML Tag हमारे ब्राउज़र को यह बताता है की  चीज़ को ब्राउज़र में किस तरह दिखाना है, वैसे तो HTML के अंदर कई सारे Tag होते हैं मगर हम आपको यहां पे कुछ ऐसे टैग के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल सबसे किया जाता है

HTML टैग इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें:-

  • HTML टैग को हमेशा एंगल ब्रैकेट के अंदर ही लिखना है जैसे की <HTML Tag>, एंगल ब्रैकेट के बाहर जो भी लिखा होगा, उसका गिनती HTML Tag में नहीं होगा 
  • जिस भी HTML टैग को खोला गया गया उसे बंद करना भी ज़रूरी है

कुछ ज़रूरी HTML Tag के बारे में जान लेते हैं:-

1) <HTML> Tag 

इस टैग का इस्तेमाल HTML लैंग्वेज को स्टार्ट करने से पहले किया जाता है, जैसा की हमने ऊपर बताया की जिस भी HTML टैग को खोला जाता है उसे बंद भी किया जाता है, इसीलिए html के पूरा कोड को ख़तम हो जाने के बाद </HTML> लिख कर इस टैग को बंद किया जाता है

2) Title Tag

इस टैग का इस्तेमाल किसी भी वेबपेज को टाइटल दिया जाता है, इसका फॉर्मेट है <title> Titlename </title>

3) Body Tag

 यह किसी भी html कोड का अहम् इससे है, किसी भी वेबपेज का मैन हिस्सा जो हमें ब्राउज़र में दीखता है, वो इसी body टैग के अंदर लिखा जाता है, इस टैग को भी खोलने के साथ साथ बंद करना भी ज़रूरी है 
         <Body>   content     </Body>

4) Heading Tag

किसी भी वेबपेज में हैडिंग का एक हम भूमिका होता है, हैडिंग देख के उसके अंदर की बात पता किया जा सकता है, html लैंग्वेज में छे तरह का heading tag होता है, यह हैं <h1>, <h2>, <h3>, <h4>, <h5>, <h6>, इन सभी हैडिंग का अलग अलग काम हैं जिसमें की <h1> का इस्तेमाल main heading के लिए किया जाता है और इसका साइज भी सबसे बड़ा होता है, उससे छोटा h2 हैडिंग होता है और सबसे छोटा h6 हैडिंग होता है 

5) Image Tag 

आपने वेबसाइट में ज़रूर देखा होगा की उसमें फोटो का भी इस्तेमाल होता है, फोटो किसी भी वेबसाइट को और भी आकर्षिक होता है, image टैग का इस्तेमाल किसी भी वेबपेज में फोटो डालने के लिए होता है, इसका फॉर्मेट है :- <img src="image_name. extension"

6) Paragraph Tag 

इस टैग का इस्तेमाल किसी भी वेबपेज में पैराग्राफ लिखने के लिए होता है जैसे <p>I love my country</p>

7) Table Tag

जब हमें अपने वेबपेज में table की ज़रूरत होती है, तब हम इस टैग का इस्तेमाल करते है, जैसा की आप सभी जानते हैं की किसी भी टेबल में 2 चीज़ होती है, एक है row और दूसरा है coloumn, तो table टैग के अंदर दो और टैग इस्तेमाल किया है, row बनाने के लिए इस्तेमाल होता है <tr> टैग और coloumn बनाने के लिए होता है <th> टैग 

8) Bold Tag 

जब हमें अपने वेबपेज में किसी भी text को बोल्ड करना होता है तब हम bold tag का इस्तेमाल करते है, इसका फॉर्मेट है <b>Text </b>

9) Underline Tag

जब हमें अपने वेबपेज में किसी भी वर्ड को अंडरलाइन करना होता है, तो हम उस वर्ड को underline टैग के अंदर लिखते हैं, इसका फॉर्मेट है-
 <u> text to be underlined </u>

तो उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट "HTML क्या है और HTML का क्या काम है?" पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या प्रश्न हैं, तो निचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताइये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी पता चले की HTML क्या होता है

इसे भी पढ़ें:-