Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Install Groww App and Earn Money

Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार


डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा चीज़ है जो पिछले तीन चार सालों में बहुत तेज़ी से फैला है, जैसा की नाम से ही लग रहा है की ये किसी तरह का मार्केटिंग है, तो जी हाँ, ये एक तरह का मार्केटिंग का ही तरीका है जिसे अभी हम लोग ही विस्तार से समझेंगे

डिजिटल मार्केटिंग आज के दौर में बहुत ही बड़ा रूप ले चूका है

भारत में आज से लगभग पांच या छे साल पैहले आधे से ज़्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते थे मगर 2020 की बात करें तो इंटरनेट के इस्तेमाल करने वालों के संख्या में ज़बरदस्त विर्धि हुई है और हर दिन इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या बढ़ती ही जा रही है

इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है, अब हम घर बैठे पुरे दुनिआ में कब क्या हो रहा है, इसकी जानकारी बहुत आसानी से ले सकते हैं, अब चाहे स्कूल में जाएँ या किसी हॉस्पिटल में जाए, इंटरनेट का इस्तेमाल आपको सब जगह देखने को मिलेगा 

अब चाहे मोबाइल रिचार्ज करवाना हो या फिर कोई पैसा का लेन देन करना हो. इंटरनेट की मदद से ये सभी काम बहुत ही आसान हो गया है

अब लोग कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो वो भी इंटरनेट की मदद से फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे शॉपिंग साइट्स से खरीद लेते हैं, अगर ऑनलाइन नहीं भी खरीदना होता है, तब भी वो एक बार उस सामान को इंटरनेट पे ज़रूर देखते हैं

तो ऊपर की सभी बातों से ये तो समझ में आ गया होगा की इंटरनेट हमारे दैनिक कार्य में कितना उपयोगी साबित होता है

डिजिटल मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिंग, नाम अलग अलग है लेकिन दोनों एक ही है

तो अगर आपको ये नहीं पता है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़जिए 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? [What is Digital Marketing]


digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार


आज से कुछ साल पहले की बात करें तो कोई भी कंपनी सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार newspaper, रेडियो और टेलीविज़न पर करती थी मगर अब ऐसा नहीं है, अब ज़माना बदल चूका है और अब कंपनी सब भी अपने प्रचार का तरीके में बदलाव किया है, अब लोगों को रेडियो और टेलीविज़न को कोई दिलचस्पी नहीं रही, अब लोग इंटरनेट की तरफ बढ़ चुके हैं और अपने दिन भर का ज़्यादा हिस्सा इंटरनेट और फेसबुक इंस्टाग्राम पे बिताते हैं, तो अब सब कंपनी ने डिजिटल मार्केटिंग का तरीका अपना लिया है

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है डिजिटल चीज़ों का उपयोग करके अपने कंपनी का मार्केटिंग करना, आज के दौर में डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट और मार्केटिंग का मतलब है अपने  बिसनेस का प्रचार और प्रमोशन करना

डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से कंपनी बहुत ही काम समाये में अधिक लोगों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचा सकती है, इसके लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और भी कई तरीके जैसे वेबसाइट, सर्च इंजन एडवरटाइजिंग का मदद लिया जाता है


डिजिटल मार्केटिंग ही क्यों? [Why Digital Marketing]


अब सवाल आता है की आखिर डिजिटल मार्केटिंग ही क्यों चुना गया, तो जैसा की हम सभी जानते हैं की दिन बा दिन इंटरनेट पे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसमे बहुत ज़्यादा लोगों आसानी से पहुंचा जा सकता है

अब मैं आपको बताने वाल हूँ की डिजिटल मार्केटिंग ही सबसे ज़्यादे लाभदायक क्यों है :-

1) डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने कस्टमर के साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं

2) डिजिटल मार्केटिंग आपके कंपनी को एक ब्रांड बनता है जिससे लोगों का आप पे भरोसा बढ़ जाता है

3) डिजिटल मार्केटिंग के मुक़ाबले ऑफलाइन मार्केटिंग में ज़्यादा खर्चा आता है

4) डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप बहुत ही काम समय में अपने प्रोडक्ट को पुरे दुनिआ में प्रमोट कर सकतें हैं

5) डिजिटल मार्केटिंग में कन्वर्शन रेट ज़्यादा होता हैं यानी की आपके प्रोडक्ट के बिकने की सम्भावना ज़्यादा रहती है

6) डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप ये पता लगा सकते हो की आपका कौन सा प्रोडक्ट आपके कस्टमर को सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है



डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types of Digital Marketing]


1) search engine optimistaion:

search engine optimisation एक ऐसा प्रोसेस है जिससे आप अपने वेबसाइट जो सर्च इंजन में अच्छे से रैंक करा सकते हैं, और आपका वेबसाइट सर्च इंजन पे जितना ऊपर रैंक करेगा, आपको उतना ज़्यादा ट्रैफिक मिलेगा
बिना ट्रैफिक के किसी भी वेबसाइट का कोई महत्व ही नहीं रहता है 


2 ) content marketing:

कंटेंट बनाना डिजिटल मार्केटिंग का सबसे हम हिस्सा है, कंटेंट के बिना डिजिटल मार्केटिंग अधूरा है, कटेंट की मदद से आप अपने कंपनी को एक अच्छे लेवल तक ले जा सकते हैं, कंटेंट से तात्पर्य है ब्लॉग्स्पॉट, इमेज, इन्फोग्राफिक, वीडियोस, e book, podcasts

कंटेंट बनाने का मक़सद होता है कंटेंट के माध्यम से अपने ग्राहक तक पहुंचना

3) social media marketing:

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोग सबसे ज़्यादा जगह एक्टिव रहते हैं, सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों तक पहुंचना बहुत आसान होता है, सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकेडीन


Digital marketing क्या है?
Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार


सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट या बिसनेस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पे advertisements चला सकते हैं जिससे की आपको अधिक लाभ होगा


4) affilate marketing:

affilate मार्केटिंग एक ऐसा तरीक़ा है जिसमें आपको अपने वेबसाइट या अपने कंटेंटकी के माध्यम से दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट या बेचवाना होता है जिसके बदले आपको निर्धारित पैसा मिलता है, एक तरह से ये कमीशन आधारित मार्केटिंग हैं

आज के टाइम में अधिक संख्या में ऐसी कंपनी मौजूद है जो अफिलाते कार्यक्रम चलती है जिसमें लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, और उसके बदले कंपनी उनको कमिशन देती है

अगर आपका भी कंपनी है तो आपको भी उसमें अफ्फिलाते प्रोग्राम बनाना होगा जिसमें लोग आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे जिसके बदले आपको कुछ कमिशन देना होगा 



5) pay per click (PPC):

pay per click डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला तरीक़ा है, pay per click में आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन किसी भी सर्च इंजन जैसे गूगल, yaaho या बिंग पे कराते हैं, और जब आपके विज्ञापन पे कोई क्लिक करता है तो आपको चार्जेज देने होते हैं

6) Email Marketing:

ईमेल मार्केटिंग के मदद से कंपनी अपने कस्टमर से डायरेक्ट संपर्क कर सकती है तथा अपने प्रोडक्ट और ऑफर की जानकारी दे सकती है, डिजिटल मार्केटिंग में ये तरीक़ा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आज कल सभी कंपनी ईमेल का लिस्ट रखती है और ईमेल मार्केटिंग करती है

ईमेल मार्केटिंग सबसे आसान उदहारण है की जब आप किसी भी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करते हैं तो पेमेंट के दौरान वो आपसे आपका मेल ईद भी पूछते हैं, और आप देखते होंगे की कुछ दिन बाद जब भी उस शॉपिंग मॉल में कोई ऑफर आता है, तो उस शॉपिंग मॉल के तरफ से आपके पास एक मेल आता होगा जिसमें वो अपने ऑफर की जानकारी देतें हैं, इसे ही ईमेल मार्केटिंग कहते हैं



उम्मीद है की आपको ये पोस्ट "Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार" पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई परशान है यो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें   



Post a Comment

0 Comments