Lost.dir kya hai? - दोस्तों, आप लोग भी अपने स्मार्टफोन में रोज़ नई नई aaplication तो डाउनलोड तो करते ही होंगे । ऐसे में जब आपके स्मार्टफोन का storage भर जाता है तो आप एक external मेमोरी कार्ड लगाते होंगे। तो आपने मेमोरी कार्ड के फोल्डर में lost.dir नाम का एक फ़ाइल तो ज़रूर देखा होगा। तो ऐसे में आपके मन मे एक सवाल तो ज़रूर से आता होगा कि ये lost.dir फ़ाइल क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है? और शायद अगर आप कभी भी इस folder को delete किया होगा तो आपने देखा होगा कि ये folder दूबारा अपने आप बन जाता है, ऐसा क्यों होता है? तो आज हम आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब देने वाले है
Lost.dir क्या है?
Lost.dir का पूरा नाम lost.directory होता है, lost का मतलब खोया हुआ और directory का मतलब file, ऐसे में लॉस्ट.dir का पूरा मतलब खोया हुआ फ़ाइल होता है। ये फ़ाइल आपको हर एंड्राइड फ़ोन में देखने को मिल जाता है और इस फ़ाइल की खास बात तो ये है कि ये फ़ाइल delete करने के बाद भी खुद से दूबारा बन जाता है। इस फ़ाइल को दखने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के file manager में जाना है उसके बाद अपको SD card को select कर देना है, वहां पे आपको ये file देखने को मिल जाएगा ।
Lost.dir का क्या काम है?
दोस्तों, आपने कई बार देखा होगा कि जब आप Internet से कोई मूवी डाउनलोड कर रहे होते हो या फिर कोई बड़ी फ़ाइल डाउनलोड कर रहे होते हो, और अगर ऐसे में आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, तो जब आप अपना मोबाइल ऑन करते हो तो आपका downloading जहाँ पे रूका था वही से continue होता है ना कि शुरू से । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे ही आपका downloading बीच मे रुकता है, तो आपका स्मार्टफोन उस फ़ाइल का एक कॉपी आपके मेमोरी कार्ड के lost.dir नाम के folder में सेव कर देता है जो कि बाद में वही से कंटिन्यू होता है। या फिर आप अपने स्मार्टफ़ोन में computer से कोई फ़ाइल ले रहे हो और इसी दौरान अगर आपने अपने स्मार्टफोन से मेमोरी कार्ड निकाल देंगे तो वो फ़ाइल आपके मेमोरी कार्ड के lost. dir folder में मिल जाएगा ।
क्या होगा lost.dir फोल्डर को delete करने से ?
अब सवाल ये आता है कि अगर हम अपने मेमोरी कार्ड से lost.dir फोल्डर को डिलीट कर देंगे तो क्या होगा, तो इसका जवाब बहुत ही आसान है ।
अगर आप अपने मेमोरी कार्ड से lost. dir फोल्डर को डिलीट कर देंगे, तो अगर उस फ़ाइल में पहले से कुछ होगा तो वो डिलीट हो जाएगा मगर आपका lost. dir फोल्डर दूबारा से mobile को reboot करने से आ जायेगा। आपने देखा होगा कि जब आप अपने स्मार्टफोन को boot करते हो तो वहां पे लिखाता है "preparing SD card", इस दौरान मोबाइल चेक करता है कि आपके मेमोरी कार्ड ले lost.dir फोल्डर है या नही, अगर नही होता है तो उस टाइम ये फोल्डर दुबारा बन जाता है ।
उम्मीद है कि आपको ये article ज़रूर पसंद आया होगा, अगर पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि ये जानकारी सभी तक पहुंचे ।
0 Comments