OTP  kya hai? - अगर आप भी अगर कभी ऑनलाइन पेमेंट किये होंगे या फिर आप अगर व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम इत्यादि पे अकाउंट बनाये होंगे, तो वहा  पे आपको सारा डिटेल भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक चार या छे अंक का एक कोड आता है, तो क्या आपको पता है की ये कोड क्या होता है और इस कोड का क्या काम है, अगर नहीं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए क्यूंकि आज हम इसी कोड के बारे में बात करने वाले है जसी हम OTP बोलते है।



OTP क्या है ?


OTP  का मतलब One Time Password होता है, ये चार या छे अंक का एक कोड होता है  जो की सिर्फ  एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है  इसका दोबारा इस्तेमाल संभव नहीं है , ये एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है जिसे जी आपके एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है, जब हम अपना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए करते है तो आपने देखा होगा की सारा डिटेल भरने के बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक चार अंक का चोदे होता है, इसे ही OTP कहते है | 



OTP का इस्तेमाल क्यों होता है ?




दोस्तों, OTP एक नार्मल पासवर्ड से बहुत ही अलग  होता है जो की आपके एकाउंट को और भी सुरक्षित कर देता है चाहे वो आपका बैंक एकाउंट हो या फिर कोई सोशल मीडिया एकाउंट| जब भी आप लोग कई अलग अलग वेबसाइट पे लोग इन करते है तो अक्सर आप मे से अधिकतर लोग सब वेबसाइट का एक ही पासवर्ड रखते है। ऐसे में अगर आपका किसी एक साइट का भी पासवर्ड किसी को पता चल गया तो वो उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में आपके अकॉउंट को और भी सुरक्षित करने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपका एकाउंट कोई लॉगिन करने की कोशिश करता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP कोड आ जाता है जिससे कि आप सतर्क हो सकते है |



OTP कितने प्रकार के होते है?


OTP के तीन प्रकार होते है:-
  • Voice call OTP:
     इस प्रकार का OTP आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे कॉल करके दिया जाता है
  • E-mail OTP:
    इस प्रकार का OTP आपके रजिस्टर्ड ईमेल id पे भेजा जाता है
  • Sms OTP: इस प्रकार का OTP आपजे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बे भेज जाता है, sms OTP सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला OTP है   ।
तो उम्मीद करता हूँ कि अब आपको OTP के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा कि OTP क्या है और OTP का इस्तेमाल कब होता है, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे दूसरे तक भी शेयर करे ताकि दूसरों को भी इसकी जानकारी मिल सके।