Janmashtami Wishes, Quotes, Shayari In Hindi

Janmashtami Shayari, Janmashtami Ki Shayari, Janmashtami Shayari In Hindi, Janmashtami Wishes, Quotes, Shayari In Hindi, Krishna Janmashtami shyari In Hindi, Janmashtami Quotes Shayari In Hindi, Janmashtami Status Shayari In Hindi

Janmashtami Shayari


चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी

janmashtami shayari hindi
Janmashtami Shayari


गोकुल में जो करें निवास
गोपियों संग जो रचाएँ रास
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी

On this Janmashtami, 
may Lord Krishna come to your house
crawling on his little toes and 
take away all your worries and 
sorrows and bless you and your family.

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

Janmashtami Ki Shayari


janmashtami 2020 shayari
krishna Janmashtami shayari

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, 
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं 
\जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, 
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं 
जय श्री कृष्णा

Janmashtami Shayari In Hindi


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।

बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया
शुभ जन्माष्टमी

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

राधा की चाहत है कृष्णा, 
उसके दिल की विरासत है कृष्णा, 
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, 
दुनिया तो फिर भी कहती है, 
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

Janmashtami Wishes, Quotes, Shayari In Hindi

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो
शुभ जन्माष्टमी

janmashtami par shayari
janmashtami par shayari

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami 🙂 2019

Krishna Janmashtami shyari In Hindi

पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे,
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये


इसे भी पढ़ें:-


गोकुल में जो करे निवास, 
गोपियों संग जो रचाए रास, 
देवकी-यशोदा है जिनकी मेया, 
ऐसे ही हमारे कृष्ण क्नेहेया! 
जय श्री कृष्णा! शुभ जन्माष्टमी!

janmashtami ki shayari
janmashtami ki shayari

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

Janmashtami Quotes Shayari In Hindi

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
हैप्पी जन्माष्टमी

janmashtami shayari status hindi
janmashtami shayari status hindi

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
शुभ जन्माष्टमी

Janmashtami Status Shayari In Hindi

कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियाँ देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सबसे दुलारे।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Janmashtami Shayari, Janmashtami Ki Shayari, Janmashtami Shayari In Hindi, Janmashtami Wishes, Quotes, Shayari In Hindi, Krishna Janmashtami shyari In Hindi, Janmashtami Quotes Shayari In Hindi, Janmashtami Status Shayari In Hindi