15 August 2020 Shayari - Independence Day Shayari
हमारे देश भारत के लिये 15 अगस्त महज़ एक तारीख ही नहीं बल्कि यह एक बहुत ही ख़ास दिन है। हर साल भारत में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में बहुत भव्य अंदाज़ में मनाया जाता है| इसी दिन सनं 1947 में भारत वीर सपूतों की देश के प्रति कुर्बानी रंग लाइ थी और भारत को अँगरेज़ शाशन के गुलामी से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी| इस दिन को पूरे भारत के हर राज्य व सहर के स्कूलों, विद्यालयों तथा बहुत से विशेष स्थानों में भक्ति भावन से मनाया जाता है और ध्वजा रोपण होता है। इसी ख़ास मौके के अवसर पर हम 15 अगस्त 2020 की शायरी यानी सवतंत्र दिवस शायरी / Independence Day shayari 2020 आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं15 August 2020 ki shayari
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…
independence day shayari |
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
#independence day 2020 shayari
15 August 2020 shayari in hindi
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
15 august 2020 shayari
15 August 2020 Shayari
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
15 August 2020 Shayari
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
Independence day 2020 shayari
देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
Swatantrata Diwas Shayari
खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
independence day shayari in hindi
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा
15 august 2020 shayari hindi
15 august shayari |
15 अगस्त 2020 पर शायरी
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
Shayari on 15 August 2020 in Hindi
देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
स्वतंत्रता दिवस शायरी इन हिंदी
अब हम 2 line independence day shayari, इंडिपेंडेंस डे शेर ओ शायरी, 15th august 2020 shayari in hindi, 15 अगस्त 2020 पर शायरी, 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस शायरी, 15 अगस्त 2020 हिंदी शायरी, 140 words, 220 words, wishes, greetings, Jagannath Rath yatra shayari, Quotes, MSG, Messages, मेस्सगेस, संस, इमेजेज, पिक्स, WhatsApp status, Facebook Status, story, इमेजेज, वॉलपेपर, Rath yatra Whatsapp Status, Saying, Slogans, sms 140 & SMS in 120 Words & Characters, Messages, संस, sms, एसएमएस, Image, pics, जिसमे की Two Lines Shayari का कलेक्शन प्रदान करेंगे
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
15 august 2020 par shayari
15 August 2020 Shayari
जिसका ताज हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है..
सत्यमेव जयते जहाँ का नारा है,
जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश हमारा है…
15 August 2020 Shayari
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
15 August 2020 Shayari in Hindi
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020
15 August 2020 Shayari
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
azaadi shayari |
Hindi Shayari on Independence Day 2020
Independence Day 2020: आइये अब हम आपको independence day shayari image, स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत निबंध, independence day shayari in hindi 140 words, Swatantrata Diwas Quotes, independence day shayari in marathi, देशभक्ति शायरी, इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी २०१४, स्वतंत्रता दिवस स्टेटस, इंडिपेंडेंस डे की शायरी, independence day shayari 2 lines, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता, इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी फॉन्ट, Desh Bhakti Shayari Images, इंडिपेंडेंस डे रोमांटिक शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच, इंडिपेंडेंस डे स्पेशल शायरी, स्वतंत्रता दिवस इमेज, 15 अगस्त देश भक्ति शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, इंडिपेंडेंस डे ऑफ़ शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर नारे, इंडिपेंडेंस डे बेस्ट शायरी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं| Vande Matram….Bharat Mata ki.. Jai! आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे
हिंदुस्तान के लिए रखते हैं हम
वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
Shayari 15 August 2020 independence Day
खुशनसीब होते है वो लोग,
जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है
15 august 2020 ki shayari
इसे भी पढ़ें:-
Shayari On Independence Day in Hindi
भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम,
सरहद का अरमान है हमी मे,
भारत का दिल तो हैं ही,
साथ में भारत माता के लिए
मरने का जज्बा भी है हमी मे…
15 august 2020 hindi shayari
15 august 2020 hindi shayari
Shayari For Independence Day in Hindi
कीमत करो शहीदों की,
वो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति,
नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति…
Hindi Shayari on 15 August 2020 Independence Day
आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है…
Independence Day Shayari in Hindi 2020
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
देश के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
Independence Day Ki Shayari
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश.
Independence Day 2020 Par Shayari
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
15 august 2020 shayari hindi me
azadi-shayari-image-15-august |
Independence Day 2020 Shayari in Urdu
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
Happy Independence Day 2020 Shayari Hindi
कर जज्बे को बुलंद जवान ,
तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरएंगे
जो हमसे देश बंटवाएंगे.
15 August 2020 Par Shayari
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
15 august 2020 ke liye shayari
स्वतंत्रता दिवस 2020 पर शेरो शायरी – Happy Independence Day Shayari in Hindi Font 2020
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
15 august 2020 shayari
15 august 2020 shayari
independence day azaadi shayari in hindi |
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
न मरो अपनी बेवफा सनम के लिये,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
अगर मरना ही हैं तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी ख़ुशी से दुप्पटा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए…
वन्दे मातरम, जय हिन्द
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं..
क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए,
जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
इसे भी पढ़ें:-
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।
15 august 2020 shayari
15 august 2020 shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||
जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी,
जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि,
ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां,
देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.
Independence Day Shayari/ 15 August 2020 shayari
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता,
वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान है,
नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता,
दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है…
15 August 2020 Shayari Hindi
संस्कार और संस्कृति की शान मिले
ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
ऐसे मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले
15 August 2020 Shayari In Hindi
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!
15 August 2020 Shayari
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गवाएं,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर न आये…
अगर आपको 15 अगस्त 2020 की शायरी / सवतंत्र दिवस शायरी 2020 / Independence Day shayari 2020/ 15 August 2020 shayari पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
0 Comments