Mitron App क्या है? क्या Mitron App भारत में tiktok को टक्कर देगा?
लगभग एक साल से लोगों में शार्ट वीडियोस का ट्रैंड बढ़ गया था जिसका कारण था चीन की एक कंपनी का निर्मित अप्प "tiktok", दिन भर लोग इसी एप्प में लगे रहते थें, वैसे तो ये एप्प मनोरंजन के लिए ठीक था मगर इस एप्प का डाटा सारा चीन के सर्वर में स्टोर होता है, इसके कारण हमेशा यह सवाल उठता था की क्या हमारा डेटा सुरक्षित है, और ऐसे भी आज कल चीन में बना सामान भारतीय को बहुत काम पसंद आ रहा है क्यूंकि चीन का कारनामा ही कुछ ऐसा है
इसी लिए tiktok को टककर देने के लिए भारत का सवदेशी एप्प जिसका नाम "मित्रों एप्प" है, इसे लांच किया गया जो की काफी काम समाये में ज्यादा लोकप्रिय हो गया है
Mitron App क्या है?
Mitron App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें हम छोटे छोटे वीडियो बना के अपलोड कर सकते हैं, अगर आप टिकटोक एप्प का इस्तेमाल किये होंगे तो मित्रों एप्प भी बिलकुल इसी तरह है
मित्रों एप्प एक ऐसा एप्प है जो की लांच होते ही सभी जगह छा गया, ये एप्प अभी प्लेस्टोरे पे काफी पॉपुलर हो गया है और इसे अभी 5 मिलियन से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं
प्ले स्टोर पे इस एप्प की रेटिंग 4.8 है जिससे यह साबित होता है की एप्प लोगों को काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है
क्या Mitron App भारत में tiktok को टक्कर देगा?
जब से ये एप्प लांच हुआ है, सभी के धयान में यही बात चल रहा है की क्या मित्रों अप्प टिकटोक को टक्कर दे सकता है, तो अभी तक यही अनुमान लगाया जा रहा है की है की mitron app टिकटोक ज़ोरदार टक्कर दे सकता है,
इसका मुख्या कारण यह है की लोग हमेशा सवदेशी वास्तु को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो ऐसे में जब उनका काम सवदेशी mitron अप्प से हो ही जा रहा है, तो tiktok इस्तेमाल करने का कोई फायदा ही नहीं है
इसे भी पढ़ें:-
0 Comments