दोस्तों, अगर आप भी हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, तो आपने कभी न कभी server का नाम तो सुना ही होगा, या फिर आप कभी बैंक गए होंगे तो वहाँ पे आपने सर्वर डाउन होने का प्रॉब्लम तो ज़रूर सुना होगा । क्या आपने सोचा है कि सर्वर क्या है और और इसका क्या उपयोग है? अगर नहीं, तो इस पोस्ट को पूरा पढिये क्योंकि आज हम आपको सर्वर के बारे में बताने वाले हैं|


Server kya hai?


server

 दोस्तों, आज कल हम चारों तरफ से इंटरनेट से घिरे हुए है और शायद आपको इसका अंदाजा नही होगा की इंटरनेट की दुनिया मे कितने data हर दिन upload और download किये जाते है । इन सब का हिसाब किताब रखना और ज़रूरत पड़ने पे उन डेटा को निकालना किसी इंसान की बस की बात नही है, इन्ही सब चीजों को सही से मैनेज करने के लिए हम लोग सर्वर का इस्तेमाल करते है। सरल भाषा मे बोले तो एक server का मुख्य काम data को store करना होता है और ज़रूरत पड़ने पर HTTP के द्वारा उन डेटा को ट्रांसफर करना होता है


Server कैसे काम करता है? 

जैसा कि हमने जाना कि सर्वर का काम किसी data को अपने अंदर स्टोर करने और ज़रूरत पड़ने पे उसका इस्तेमाल करना होता है, पर सवाल ये आता है कि आखिर सर्वर काम कैसे करता है ? तो आइए इसे भी हमलोग समझ लेते हैं जब आप कोई भी डेटा को इंटरनेट पे upload करते है, तो वो data किसी न किसी सर्वर पे जाके save हो जाता है, अब जब भी आपको उस डेटा की ज़रूरत होती है, तो आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र से उसे सर्च करते है, आप जैसे ही उस डेटा को सर्च करते है, आपके ब्राउज़र के द्वारा एक request भेज जाता है उस सर्वर को जिसपे आपका डेटा सेव है, और सर्वर उस डेटा को आपके ब्राउज़र को भेजता है और इसी तरह आप इंटरनेट पे कोई भी चीज़ देख पाते है। 
इसका एक उदाहरण लेते हैं । 
यूट्यूब तो सब कोई इस्तेमाल करता है, आप जब भी यूट्यूब के सर्च बॉक्स में कुछ भी सर्च करते है, तो आपका रिक्वेस्ट यूट्यूब के सर्वर पे जाता है जहाँ की यूट्यूब का सारा डेटा पहले से स्टोर है, जैसे ही आपका रिक्वेस्ट यूट्यूब के server पे जाता है, वो सर्वर अपने मेमोरी में आपका डेटा सर्च करता है और सर्च करने के बाद उस डेटा को आप तक भेज दिया जाता है, तब ही आप अपने यूट्यूब पे कोई भी वीडियो देख पाते हैं।

Server के प्रकार 

Server के प्रकार वैसे तो हर अलग अलग काम के लिए अलग तरह के सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है पर हम यहाँ पे आपको कुछ महत्वपूर्ण सर्वर के बारे में एक-एक करके आपको बताएंगे । 

Web server

दुनिया मे जितने भी वेबसाइट मौजूद है, उन सभी का डेटा किसी न किसी वेब सर्वर पे ही स्टोर होता है और इस डेटा को सर्च करने के लिए आपको वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा जैसे कि गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी या कोई और ब्राउज़र। 

File server

 ये एक लोकल सर्वर होता है जो किसी लोकल नेटवर्क में स्थापित किया जाता है, इस सर्वर पे हर तरह के फ़ाइल को स्टोर किया जाता है और इस सर्वर का उपयोग किसी एक फ़ाइल को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के बीच भेजने के लिए किया जाता है । 

Application server

किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर कंप्यूटर एप्पलीकेशन का डेटा स्टोर करने के लिए application सर्वर के इस्तेमाल किया जाता है, किसी भी एप्पलीकेशन के backend प्रोसेस के लिए यही सर्वर ज़िम्मेदार होता है। 

Mail server 

 जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस सर्वर का काम ईमेल से जुड़ा हुआ है, जी हाँ, इस सर्वर का काम किसी भी ईमेल और उससे जुड़े डेटा को स्टोर करना होता है और किसी मेल को ट्रांसफर करना भी इसी सर्वर का काम है, आप सब का gmail account तो ज़रूर होगा, उस एकाउंट पे आपको जो भी मेल है वो सब इसी सर्वर पे सेव है।

तो दोस्तों, उम्मीद है की आपको Server क्या है? Server कैसे काम करता है? समझ में आ गया होगा, अगर आपको इससे जुडी कोई सुझाव या फिर कोई प्रशन  है तो आप निचे ज़रूर कमेंट करें, मई आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा |