दोस्तों, आप लोगों ने तो IP address का नाम तो ज़रूर सुना होगा, मैं वही IP address का बात कर रहा हूँ जिसके बिना आप अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल को इंटरनेट से connect नही कर सकते।
क्या आपने सोचा है कि IP address क्या है और इसका क्या काम है। अगर आपको नही पता है तो इस पोस्ट को अंतिम तक पढिये क्योंकि इस पोस्ट में मैं IP एड्रेस से जुड़ी हर बात बताने वाला हूं।
IP address का पूरा नाम Internet Protocol Adress होता है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो। जिस तरह आपके घर का एक यूनीक एड्रेस होता है, उसी तरह हर डिवाइस का अपना अलग अलग IP अड्रेसस होता है।
जब आपका अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करते हो तो डेटा communication के लिए आपके डिवाइस को एक यूनिक identification code मिलता है जिसे IP address बोला जाता है
इस प्रकार का IP address किसी एक नेटवर्क के अंदर स्थापित होता है, जैसे कि आप अपने घर मे router की मदद से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपका कंप्यूटर एक IP address की माध्यम से आपके router से कम्यूनिकेट कर पा रहा है, इसी IP address को प्राइवेट IP address कहते हैं।
इस प्रकार का IP address आपके router को ISP (Internet Service Provider) के द्वारा दिया जाता है और इस प्रकार के एड्रेस से हमलोग दुनियाभर कर किसी भी नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते है।
इस प्रकार का address fixed होता है मतलब की आप जब भी अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे, आप का IP address हमेशा same होगा। Dynamic IP Address
इस प्रकार का address देने का काम DHCP server का है और ये हमेशा आपको एक , इसमे जब जब आप अपने कंप्यूटर से इंटरनेट connect करेंगे, हमेशा आपको अलग अलग IP address मिलेगा।
इसका दो version होते है
IP Address क्या है?
IP address का पूरा नाम Internet Protocol Adress होता है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो। जिस तरह आपके घर का एक यूनीक एड्रेस होता है, उसी तरह हर डिवाइस का अपना अलग अलग IP अड्रेसस होता है।
जब आपका अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करते हो तो डेटा communication के लिए आपके डिवाइस को एक यूनिक identification code मिलता है जिसे IP address बोला जाता है
IP address के प्रकार
- Private IP Address
- Public IP Address
- Static IP Address
- Dynamic IP Address
Private IP address:
इस प्रकार का IP address किसी एक नेटवर्क के अंदर स्थापित होता है, जैसे कि आप अपने घर मे router की मदद से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपका कंप्यूटर एक IP address की माध्यम से आपके router से कम्यूनिकेट कर पा रहा है, इसी IP address को प्राइवेट IP address कहते हैं।
Public IP address:
इस प्रकार का IP address आपके router को ISP (Internet Service Provider) के द्वारा दिया जाता है और इस प्रकार के एड्रेस से हमलोग दुनियाभर कर किसी भी नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते है।
Static IP address:
इस प्रकार का address fixed होता है मतलब की आप जब भी अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे, आप का IP address हमेशा same होगा। Dynamic IP Address
इस प्रकार का address देने का काम DHCP server का है और ये हमेशा आपको एक , इसमे जब जब आप अपने कंप्यूटर से इंटरनेट connect करेंगे, हमेशा आपको अलग अलग IP address मिलेगा।
IP address के version
इसका दो version होते है
- IPv4
- IPv6
IPv4
IPv4 का पूरा नाम Internet Protocol Version 4 है जो की 32 bit का address होता है और ये binary संख्या होता है जो decimal फॉरमेट में प्रदशित होता है। ये IP का पुराना version है
IPv6
IPv6 का पूरा नाम Internet Protocol Version 4 है 128 bit का एड्रेस होता है जो कि binary संख्या के साथ साथ hexadecimal फॉरमेट में होता है। ये IPv4 का upgraded version है।
1 Comments
Excellent post Thank you
ReplyDelete