पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल रेक्विरमेंट


हम सभी जानते हैं की देश में पुलिस का कितना एहम रोल है, पुलिस हमारे सुरक्षा में दिन-रात काम करती है, तब जाकर हम लोग चैन की नींद सो पाते हैं, शायद इसीलिए पुलिस बनना बहुत लोगों का सपना होता है मगर इस सपने को हकीकत में बहुत कम ही लोग बदल पाते हैं, वैसे तो पुलिस बनने के लिए बहुत लोग आवेदन करते हैं मगर इसमें से बहुत लोग सफल नहीं हो पाते, इसका कारण है की लोग बिना जानकारी लिए ही पुलिस बनने के लिए आवेदन दे देते है, उन्हें बहुत सी जानकारी नहीं होती की पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या ज़रूरी है, पुलिस बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए, पुलिस बनने के लिए कम से कम कितनी लम्बाई होनी चाहिए? इन सभी जानकारी के अभाव में वो पुलिस बनने के लिए आवेदन तो कर देते हैं मगर उन्हें सफलता नहीं मिल पाता


तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको पुलिस में भर्ती होने से जुडी सभी जानकारी देने वाला हूँ, तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढियेगा।




पहले जान लेते की पुलिस का काम क्या है

पुलिस को हमारे सुरक्षा के लिए भर्ती किया जाता है, जब हम किसी मुसीबत या परेशानी में पड़ते है जैसे कोई आपको परेशान कर रहा है, कोई आपको मार रहा है या कोई आपके ज़मीन पे कब्ज़ा कर लिया, तो ऐसी परिस्तिथि में पुलिस आपकी सहायता करती है

हालांकि पुलिस में कोई एक पोस्ट नहीं, बल्कि बहुत सारे पोस्ट होते हैं जैसे सिपाही, हवलदार, इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल इत्यादि, तो इन सभी पोस्ट का अलग अलग काम होता है मगर इन सभी का काम सुरक्षा से जुड़ा होता है  

पुलिस में भर्ती होने के लिए ज़रूरी शर्तें


Qualification - पुलिस में भर्ती होने के लिए ये सबसे ज़रूरी है की आप कम से कम किसी भी मनयता प्राप्त संस्थान से ग्रुएशन की पढाई पूरी किये हों, अगर आप ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं तो आप पुलिस में भर्ती हो सकते हैं 

Age Criteria - पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आप कम से कम 21 वर्ष के होने चाहिए और साथ ही आप 30 वर्ष से कम के होने चाहिए 

Citizenship - पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको भारत का नागरिक होना ज़रूरी है 

पुलिस में भर्ती होने के लिए फिजिकल फ़िटनेस

पुलिस में भर्ती होने के लिए सामान वर्ग और आरक्षित वर्ग के लिए अलग अलग नियम बनाया गया है वहीं प्रत्येक वर्ग के पुरुष और महिला के लिए भी अलग अलग नियम है


पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल रेक्विरमेंट 


सामान्य वर्ग (general category ) वाले के लिए :-


   लम्बाई - पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष की कम से कम लम्बाई 165 cm होनी चाहिए वहीं महिलाओं के लिए कम से कम लम्बाई 150 cm होमी चाहिए

  छाती / सीना - पुरुष के लिए छाती बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलाने के बाद छाती 87 सेंटीमीटर होना चाहिए

 दौड़ - पुरुष को 25 मिनट्स के भीतर 5 किलोमीटर की दौड़ लगनी है वहीं महिला के लिए 15 मिनट्स में 2. 5  किलोमीटर की दौड़ लगाना आवशयक है

आरक्षण वाले के लिए :-


   लम्बाई - पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष की कम से कम लम्बाई 160 cm होनी चाहिए वहीं महिलाओं के लिए कम से कम लम्बाई 140 cm होमी चाहिए

  छाती / सीना - पुरुष के लिए छाती बिना फुलाये 81  सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलाने के बाद छाती 85 सेंटीमीटर होना चाहिए

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?

अगर आप 12th कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हो, तो अब आप पुलिस लाइन में जॉब पा सकते हो मगर सिर्फ 12th पास होने पर आपको अच्छा जॉब नहीं मिलेगी, अभी सिर्फ आप हवलदार बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

कई बार बच्चों के मन में परशान आता है की पुलिस बनने के लिए बारहवीं किस सब्जेक्ट से करना चाहिए, तो इसका जवाब है की आप चाहे साइंस के विद्यार्थी हो या फिर कॉमर्स या आर्ट्स के, अगर आप बारवीं किसी भी सब्जेक्ट से किए हो, आपको पुलिस बनने में कोई भी दिक्कार नहीं होगी
मगर सिर्फ बारवीं पास करने से आपको पुलिस की अच्छी जॉब नहीं मिलेगी, पुलिस में अच्छी जॉब जैसे SP, DSP या फिर DIG जैसे अच्छे पोस्ट पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है, आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं

जैसे ही आपका गग्रेजुएशन पूरा होता है, आप पुलिस में भर्ती होने के लिए एलेजिब्ले हो जाते हैं, अब आपको पुलिस में भर्ती होने के लिए entrance exam देना होगा, अगर आप पुलिस की अच्छी पोस्ट जैसे IPS officer बनना चाहते हैं तो आप UPSC का एग्जाम दे सकते है

और यदि आप state level का पुलिस जॉब पाना चाहते हैं तो आप SSC का एग्जाम दे सकतें है जहां आपको आपके नंबर के अनुसार जॉब मिलेगा

जब आप written exam पास कर जाते हो तो अब आपको इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट से गुज़रना होता है, अगर आप ये सभी टेस्ट पास कर जाते हो तो आपकी भर्ती पुलिस में हो जाती है

यह भी पढ़ें:-