हर दिन ना जाने कितने ब्लॉगर ट्रैफिक ना मिलने की वजह से ब्लॉग्गिंग छोर जाते है | एक ब्लॉग को success होने के लिए उस ब्लॉग पे अच्छा ख़ासा ट्रैफिक होना बहुत ज़रूरी है| हालाँकि ब्लॉग बनाने के बाद सबसे बड़ा tension यही होता है की अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये | अगर हमारे ब्लॉग को कोई पढ़ेगा ही नहीं तो हमें ब्लॉग्गिंग में आनंद ही नहीं आएगा और अगर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो हम अपने ब्लॉग से पैसा भी नहीं कमा पायेंगें|


बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, यहां तक  की वो अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पे भी शेयर करते है फिर भी उन्हें अच्छा ट्रैफिक नहीं मिल पाता | अगर आप भी अपने ब्लॉग  पे ट्रैफिक ना आने से परेशान है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है की अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

Blog का traffic कैसे बढ़ाए?


Blog traffic

अगर आपके ब्लॉग पे भी ट्रैफिक बहुत कम है तो बिलकुल भी नहीं घबराये क्यूंकि आज हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाले यही जिसको फॉलो करने के बाद  के ब्लॉग पे भी अच्छा ट्रैफिक आएगा |

1. Quality Content





अगर आपको ब्लॉग पे बहुत सारा ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपना कंटेंट बनाने के लिए तो मेहनत करना ही होगा, क्योंकि बिना मेहनत के आप कंटेंट तो बना लोगे पर उसका क्वालिटी उतना अच्छा नही होगा। विजिटर उसी ब्लॉग को बार बार विजिट करता है जिसपे उसको अच्छा कंटेंट मिलता है, इसीलिए कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट को जितना अच्छा बना सकते हैं, उतना अच्छा बनाइए। और हाँ, बहुत सारे शुरुआती ब्लॉगर अपना कंटेंट बहुत ही कम शब्दों में बनाते है जिसकी वजह से उनका ब्लॉग रैंक नहीं हो पाता है, हमेशा यही कोशिश होनी चाहिए कि आपके ब्लॉग का कोई भी पोस्ट कम से कम 500 शब्द का तो ज़रूर हो।




2. Blog tittle


ब्लॉग का tittle का बहुत महत्त्व होता है यहां तक की आपके ब्लॉग के कंटेंट से भी ज़्यादा महत्त्व आपके ब्लॉग tittle का है क्यूंकि जब भी कोई गूगल पे कुछ सर्च करता है तो वहां पे उस सर्च से related बहुत सारा ब्लॉग आता है, मगर अधिकतर लोग उन सभी ब्लॉग में से उसी ब्लॉग पे क्लिक करते हैं जिसका tittle उनको अपने तरफ आकर्षिक करता है| 

3. Fast loading template


ये बहुत ही बड़ा कारण है ब्लॉग पे ट्रैफिक ना होने का, बहुत सारे नए ब्लॉगर अक्सर ये गलती करते हैं की वो  अपने ब्लॉग के लिए कोई भी theme बिना सोचे समझे सेलेक्ट कर लेते हैं | हमेशा धयान रखें की आपके ब्लॉग के लिए वही theme का चयन करें जो जल्दी load होता हो, अगर आपके ब्लॉग को लोड होने में 4-5 seconds से ज़्यादे का समाये लगेगा, तो विजिटर आपके ब्लॉग को बंद करके कोई दूसरे ब्लॉग पे चला जाएगा| 
ब्लॉग का लोडिंग टाइम ज़्यादा होने से ब्लॉग के रैंकिंग पे भी असर पड़ता है |



4. Social Sites Sharing


सोशल मीडिया किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने में बहुत मदद करती है। सोशल मीडिया आज तक बहुत सारे लोगों को सफलता की शिखर तक पहुंचाया है। आज के समय मे युवा पीढ़ी को तो सोशल मीडिया का भूत चढ़ा हुआ है, आज के टाइम में बहुत ही कम समय मे ज्यादे ट्रैफिक लाने का बस एक ही साधन है, वो है social media, आप अपने ब्लॉग का लिंक सोशल मीडिया पे शेयर करके बहुत ही अच्छा ट्रैफिक पा सकते हैं। और आप फेसबुक पे अपने ब्लॉग का एक पेज बनाये और वहां भी अपने ब्लॉग के ट्रैफिक का लिंक शेयर करें, इस करने से आपका ब्लॉग targeted लोगों तक पहुंचेगा।

5. Guest Post


अगर आप ब्लॉगिंग में नए हो तो गेस्ट पोस्ट एक ऐसा विकल्प है जिससे आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि गेस्ट पोस्ट क्या होता है तो चलिए पहले थोड़ा गेस्ट पोस्ट के बारे में समझ लेते हैं।

गेस्ट पोस्ट का मतलब होता है अपने आर्टिकल किसी दूसरे के ब्लॉग पे पब्लिश करवाना। अब बहुत से लोगों के मन मे ये सवाल उठता होगा कि गेस्ट पोस्ट करने से क्या फायदा होगा? तो आपको बता दें कि गेस्ट पोस्ट करने से आपको backlink मिलता है जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ता है और साथ ही साथ गेस्ट पोस्ट करने से दूसरे ब्लॉगर के साथ आपका जान पहचान भी हो जाता है जिससे कि आपको बहुत मदद मिलती है।

6. Q/A sites


Question-answer साइट्स आज के समय मे ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने का बहुत ही अच्छा उपाय है। अगर बात करें कि कौन सा question-answer साइट्स सबसे अच्छा है, तो आपको बता दें कि quora सबसे पॉपुलर साइट्स है। इस साइट्स पे आप अपने ब्लॉग से जुड़ी टॉपिक के प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं और उत्तर के अंत में अपने ब्लॉग का लिंक दे दीजिए, ऐसा करने से जो भी व्यक्ति quora पे आपके उत्तर को पढ़ेगा, तो अंत मे वो आपके ब्लॉग के लिंक पे ज़रूर क्लिक करेगा।

7. Regular Updates


जैसे जैसे दिनिया तरक्की की शिखर चुम रही है, वैसे वैसे पुरानी चीज़ में बदलाव क्या जा रहा है। अब ऐसे में आप अपने ब्लॉग को एक बार लिख के छोर देंगे तो उसमें लिखी हुई बात काफी पुरानी हो जाएगी, इसीलिए आपको अपने ब्लॉग में पुरानी चीजों को भी रेगुलर अपडेट करना होता है।

8. Search Engine Optimization


मुझे उम्मीद है कि अगर आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपको SEO के बारे में तो ज़रूर पता होगा, अगर आप अपने ब्लॉग वे SEO सही से करोगे, तो गूगल आपको इतना ट्रैफिक देगा जिसका अंदाज़ा आप लगा ही नहीं सकते। बहुत से ब्लॉगर कंटेंट तो अच्छा लिखते है फिर भी उनका ब्लॉग सर्च इंजन पे रैंक नही करता, तो इसका कारण यह है कि वो SEO को इग्नोर कर देते है पर उन्हें नही पता होता कि SEO करना उनके लिए कितना ज़रूरी है।




9. YouTube Channel


जियो के आने से पहले लोग यूट्यूब बहुत कम इस्तेमाल करते थे क्योंकि यूट्यूब बहुत ज़्यादा डेटा consume करता था मगर जिओ के लांच होने के बाद इंटेरनेट का सारा खेल ही बदल गया। आज जितना लोग फेसबुक और व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं, उससे ज़्यादा लोग यूट्यूब पे समय बिताते हैं, यही कारण है कि गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है।

यूट्यूब के माध्यम से भी आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उस चैनल पे आपको वीडियो अपलोड करना है, पर धयान रहे कि आप उसी टॉपिक पे वीडियो बनाओ जिस टॉपिक पे आप ब्लॉगिंग करते हो, और हर वीडियो के description में आप अपने ब्लॉग का लिंक जोड़ दो, इस करने से जो भी लोग आपका वीडियो देखेंगे, तो वो description में दिए गए ब्लॉग लिंक को क्लिक करके आपके ब्लॉग पे ज़रूर जाएंगे। जिससे कि आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत हद तक बढ़ जाएगा।



तो दोस्तों, ये कुछ तरीका है जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते हो, उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट blog का traffic कैसे  पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताये और इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें।