Blogging fail hone ka karan



अब अपने देश में भी ब्लॉगिंग बहुत पॉपुलर हो चुका है, हर दिन ना जाने कितने लोग अपना ब्लॉग बनाते है लेकिन उनमें से कई लोग success ना होने के कारण बीच मे ही ब्लॉगिंग छोर के चले जाते है मगर उन्हें ये पता ही नहीं चलता की आखिर ब्लॉग्गिंग फ़ैल क्यों होता है(blogging fail kyu hota hai)
आज हम आपको कुछ ऐसे गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे अक्सर नए ब्लॉगर कर जाते है जिसकी वजह से वो ब्लॉगिंग में सफल नहीं हो पाते। 


Blogging fail hone ka karan
Blogging fail hone ka karan


1) पैसे के लिए ब्लॉगिंग


99% bloggers के फैल होने के पीछे सिर्फ यही एक कारण है कि उन्हें सिर्फ उनके ब्लॉग से सिर्फ पैसा चाहिए।
यहाँ तक कि कुछ bloggers तो ब्लॉग बनाने से पहले ही पैसा का सपने देखने लगते है, और यही सपना उनके असफलता का कारण बनता है।

कई नए ब्लॉगर्स सोचते है की वो अपने ब्लॉग पे जितना ज़्यादा आर्टकल पोस्ट करेंगे, वो उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे, और इसके चक्कर मे शुरुआत में तो वो खुद से कई article लिखते है मगर कई दिन बाद वो भी किसी दूसरे ब्लॉग से copy करना शुरू कर देते है, जिसकी वजह से उनका ब्लॉग रैंक नही हो पाता इससे वो demotivate होके ब्लॉगिंग छोर जाते है।


मैं ये नही बोलता की आप अपने ब्लॉग से पैसा मत कमाओ, आप पैसा ज़रूर कमाओ मगर सिर्फ पैसा ही आपका एकमात्र मकसद नहीं होना चाहिए। अगर आप अपने ब्लॉग की मदद से लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएंगे और लोगों की मदद करंगे, तो ज़रूर एक दिन आपके ब्लॉग पे अच्छा ट्रैफिक आएगा और आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। तो पैसों के लालच में आपको नही पड़ना है, तभी आप एक successfull ब्लॉगर बन सकते हैं।




2) ब्लॉग को अपडेट ना करना


हमेशा अपने ब्लॉग को अपडेट ना करना भी bloggers के असफलता का कारण है। कई ब्लोग्गेर्स तो अपने ब्लॉग को 10 दिन में एक बार अपडेट करते है पर शायद उन्हें नही पता कि ऐसा करना उनके लिए बहुत नुकसान है।

अगर कोई visitor आपके ब्लॉग पे दुबारा आता है और उसे कोई नया जानकारी नही मिलता, तो उसके बाद से वो आपके ब्लॉग पे कभी नहीं आएगा। इसीलिए आप अपने ब्लॉग को हमेशा updated रखें, कम से कम सप्ताह में 3 बार तो अपने ब्लॉग को ज़रूर अपडेट करें।

3) हमेशा ट्रैफिक के बारे में सोचना


आज के समय मे एक नए bloggers जब अपना नया ब्लॉग बनाते है, तो वो हर दिन कम से कम 20 बार तो ज़रूर अपना ट्रैफिक स्टेटस चेक करते है और कम ट्रैफिक होने के कारण वो बहुत ही निराश हो जाते हैं।
और अगर आप बार बार ट्रैफिक चेक करते हैं और अगर आपका ट्रैफिक बहुत कम है, तो इसका प्रभाव आपके दिमाग पे पड़ता है, तो आज से ही हमेशा ट्रैफिक चेक करने वाला आदत को त्याग दीजिये।

और कई बार तो नए ब्लोग्गेर्स कम ट्रैफिक से निराश होके ब्लॉगिंग छोर के चले जाते है, तो इस तरह का गलती आपको कभी नही करना है। आपको अपना धयान ट्रैफिक पे नहीं बल्कि आपका धयान आपके content पे होना चाहिए क्योंकि अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा, तो ज़रूर वो गूगल पे रैंक करेगा और अगर आपका कंटेंट गूगल पे रैंक करता है, तो निश्चित रूप से आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक आएगा और अगर एक बार आपके विजिटर को आपका कंटेंट पसंद आ गया तो वो दुबारा ज़रूर आपके ब्लॉग पे आएगा।


4) SEO को ignore करना


ये एक ऐसा गलती है जो 95% नए ब्लोग्गेर्स करते है, वो जल्दी जल्दी content लिखने में इतना व्यस्त हो जाते है कि वो भूल भी जाते है कि SEO नाम की भी कोई चीज़ है जिसके बिना उनका कंटेंट अधूरा है। और SEO ना करने की वजह से ही उनका कंटेंट गूगल पे रैंक नहीं कर पाता।

अगर आप अपने ब्लॉग को search engine के अनुसार optimize करोगे, तो यकीन मानो गूगल आपके ब्लॉग पे बहुत ट्रैफिक भेजेगा। अगर आप अपने ब्लॉग पे SEO के अनुसार कंटेंट लिखोगे, तो आप आपके ब्लॉग पे नए विजिटर के आने की संभावना बहुत ही ज़्यादा बढ़ जाती है।


5) Comments का जवाब न देना


कई बार visitor को आपके ब्लॉग पढ़ने के बाद अगर आपसे कुछ पूछना होता है तो वो आपके ब्लॉग पे कमेंट करते है पर नए ब्लॉगर अक्सर उन कमैंट्स का जवाब नहीं देते जो कि सबसे बड़ी गलती है। अगर आपको एक successfull ब्लॉगर बनना है तो आपके हर कमेंट का जवाब देना होगा। आप कोई भी पॉपुलर ब्लॉग पे जाके देखिए, वहां आपको हर कमेंट का जावाब दिखेगा।

अगर आप अपने ब्लॉग पे कमैंट्स का रिप्लाई करते है तो वो एक तरह से आपके और आपके ऑडियंस के बीच बात-चीत होता है और इस करने से ऑडियंस का भरोसा आपके ब्लॉग पे और भी बढ़ जाता है, और अगर एक बार आपके ब्लॉग पे किसी का भरोसा बन गया, तो वो आपका permanent विज़िटर बन जाता है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग पे हर छोटे से छोटे कमेंट को भी value देना है और उसका सही से जवाब देना, तभी आप अपने विज़िटर को खुश कर पाओगे।


6) ज्ञान का कमी होना


ब्लॉगिंग का मतलब सिर्फ ये नही की आप सिर्फ कंटेंट लिखें, बल्कि ब्लॉगिंग का सही मतलब है कि आपके कंटेंट में कुछ जानकारी होना चाहिए जिसे पढ़के किसी को कुछ सीखने को मिले।

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पे ज्यादा पोस्ट करने के चक्कर मे कुछ भी लिख के पोस्ट कर देते है जिसमे कुछ सीखने की चीज़ होती ही नहीं है, तो ऐसे में अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग पे उस पोस्ट को पड़ता है और उसे उस पोस्ट से कुछ सीखने को नहीं मिलता, तो उसके नज़र में आपका ब्लॉग का नाम खराब हो जाता है, तो इस तरह के गलती से आपको हमेशा बचना है।

10 फालतू कंटेंट लिखने से अच्छा है कि आप 4 ही कंटेंट लिखो पर उसमें कुछ ऐसा लिखो जिसे पढ़के किसी को कुछ सीखने और जानने को मिले।

7) Patience का ना होना


बहुत से नए ब्लॉगर सोचते हैं कि वो ब्लॉग बनाने के बाद बस कुछ ही महीने में बहुत पैसा कमा लेंगे पर ये सोचना बिल्कुल ही गलत है, ब्लॉगिंग कोई दो दिन का खेल नहीं है।

अगर आप blogging में सफलता पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 1 साल कड़ी मेहनत करना होगा, ब्लॉगिंग में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, बहुत से bloggers 2-3 महीना मेहनत करते हैं पर उसके बाद वो सक्सेस ना होने के कारण blogging को छोर देते हैं, तो इस तरह की गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करना है, आपको धैर्य रखने की ज़रूरत है, तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हैं।

ऊपर बताये गए blogging में फैल होने का कारण / blogging me fail hone ka karan को आपको अच्छे से समझना है और अगर आप भी इस तरह की गलती करते है, तो आज से ही आपको ये सारी गलती छोर देना है, तभी आप सफल हो सकते हैं।
मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, ये हमे कमेंट में ज़रूर बताये और इस पोस्ट को दूसरों तक भी ज़रूर शेयर करें ताकि दूसरे bloggers को भी इसकी जानकारी मिल सके।