incognito mode क्या है? इसका इस्तेमाल कब करे? दोस्तों, क्या आप भी चाहते हो की आप जो भी अपने ब्राउज़र पे सर्च करे वो आपके search history में ना आये और किसी को पता न चल सके कि आपने internet ब्राउज़र में कब और क्या सर्च क्या है, तो इसके लिए आपको incognito मोड का इस्तेमाल करना होगा। आपने अपने इंटरनेट browser में incognito mode का ऑप्शन तो देखा ही होगा, पर शायद आपको पता नही होगा कि incognito मोड क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों होता है, तो इसको जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढिये क्योंकि आज हम आपको incognito मोड के बारे में बताने वाले है।

     

           Incognito mode क्या है ?

incognito

दोस्तों, incognito का हिंदी में मतलब होता है गुप्त। तो incognito mode का मतलब हुआ गुप्त मोड यानी इस मोड में रहके आप जो भी करते है वो गुप्त रहता है किसी को इसके बारे में पता नही चलता कि आपने क्या किया है। इसीलिए incognito मोड को प्राइवेसी मोड भी कहा जाता है क्योंकि ये आपके प्राइवेसी के लिए ही बना है। अगर आप अपने ब्राउज़र में incognito मोड enable करके कुछ भी सर्च करते है तो उस सर्च का आपके ब्राउज़र में कोई history नही रहेगा और न ही कोई सर्च cookies रहेगा और न ही कोई कैश फ़ाइल।

         Chrome ब्राउज़र में incognito मोड कैसे ऑन करे


दोस्तों, अगर आप अपने क्रोम ब्राउज़र में कुछ प्राइवेट सर्च करने के लिए incognito मोड को enable करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में ऊपर right side में तीन डॉट दिखेगा, आपको उसपे क्लिक कर देना है इसके बाद आपको
"new incognito tab" का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपे क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके क्रोम ब्राउज़र में incognito मोड ओपन हो जाएगा।
अब आप कुछ भी सर्च करेंगे तो इसका कोई भी हिस्ट्री नही रहेगा।

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको अब incognito मोड बहुत ही अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव है तो हमे कमेंट में अवश्य बताये, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करे ताकि ये जानकारी सभी तक पहुंचे।