VFX kya hai aur iska istemaal kaise hota hai? अपने धूम 3 या फिर बाहुबली मूवी में कुछ खतरनाक स्टंट तो देखा ही है जो कि हकीकत में करना खतरा से खाली नही है। तो ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर ये सब स्टंट कैसे शूट किया जाता है। तो इसका एक ही जवाब है VFX, तो दोस्तों अब आप सोचेंगे कि VFX क्या है और इसका इस्तेमाल फिल्मों में कैसे होता है, तो इसको समझने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढिये।
VFX क्या है?
VFX जिसको की हम विसुअल इफ़ेक्ट (visual effect) भी बोलते है, ये एक ऐसा तकनीक (technique) है जिसकी मदद से आप कोई भी साधारण फ़ोटो या वीडियो को एक खतरनाक रूप दे सकते है, इसी तकनीक का इस्तेमाल हॉलीवुड में बहुत सालों से किया जा रहा है, लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मो में भी आपको ये देखने को मिल जाएगा जैसा कि आपने देखा होगा कि बाहुबली या फिर धूम 3 में जितना भी आपको खतरनाक स्टंट दिखाया गया है, वो सब को VFX की मदद से शूट किया गया था और उम्मीद है की अब आने वाली हर मूवी में इसका इस्तेमाल ज़रूर होगा, अब तो VFX के बिना फ़िल्म इंडस्ट्री अधूरा है।
OTP kya hai?
VFX का इस्तेमाल कैसे होता है?
दोस्तों, हमने जान लिया कि VFX क्या है , पर हमें ये भी जानना ज़रूरी है कि VFX का इस्तेमाल कैसे होता है, तो चलिए हम लोग इसको भी समझने की कोशिश करते है।
जिस भी शूटिंग में VFX का इस्तेमाल करना रहता है,
इसके लिए सबसे पहले एक्टर को अपने स्क्रिप्ट के अनुसार एक्टिंग करना होता है, एक्टिंग करने वाले जगह के पीछे ग्रीन कलर का पर्दा लगाया जाता है। जब एक्टिंग खत्म हो जाती है, तो उस शूटिंग के वीडियो में स्पेशल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से VFX का इस्तेमाल होता है जिसकी मदद से एक साधारण एक्टिंग को बहुत ही खतरनाक रूप दिया जाता है।
तो दोस्तों, आज के बाद से अगर आप किसी भी मूवी में कोई खतरनाक स्टंट देखे तो समझ जाएं कि ये असली में नही किया गया है इसको VFX की मदद से इतना खतरनाक बनाया गया है,
उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
जिस भी शूटिंग में VFX का इस्तेमाल करना रहता है,
इसके लिए सबसे पहले एक्टर को अपने स्क्रिप्ट के अनुसार एक्टिंग करना होता है, एक्टिंग करने वाले जगह के पीछे ग्रीन कलर का पर्दा लगाया जाता है। जब एक्टिंग खत्म हो जाती है, तो उस शूटिंग के वीडियो में स्पेशल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से VFX का इस्तेमाल होता है जिसकी मदद से एक साधारण एक्टिंग को बहुत ही खतरनाक रूप दिया जाता है।
तो दोस्तों, आज के बाद से अगर आप किसी भी मूवी में कोई खतरनाक स्टंट देखे तो समझ जाएं कि ये असली में नही किया गया है इसको VFX की मदद से इतना खतरनाक बनाया गया है,
उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
0 Comments