JioMeet क्या है? JioMeet के फायदे


जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी भारत चीन के बीच कुछ विवाद चल रहा है और चीन को आर्थिक रूप से हारने के लिए भारत में 59 चीनी एप्पलीकेशन को बैन कर दिया गया है जिसमे एक लोकप्रिय एप्पलीकेशन tiktok भी है, मगर एक ऐसा भी चीन का एप्पलीकेशन है जो अभी तक भारत मे बैन नही हुआ है, उसका नाम zoom एप्लीकेशन है

तो यही ज़ूम एप्प्लिकेशन को टक्कर देने और भारत से निकल फेकने के लिए एक भारतीय कंपनी रिलायंस ने jio meet नाम की एप्लीकेशन लांच किया है

अगर आपको नही पता जी ये Jio Meet क्या है और इसको istemal कैसे करें, तो ये पोस्ट आखिर तक पढ़िए


Jio meet kya hai, download kaise kare, Jio Meet क्या है?
Jio meet kya hai


JioMeet क्या है?

Jio Meet एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प है जिसमें कई लोग एक साथ वीडियो के माध्यम से आपस में बात कर सकेंगे, जैसा की आप सभी को पता है की हमारे देश में कुछ दिन पहले तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन  लगाया गया था जिसमें की सभी स्कूल, कॉलेज और कंपनी बंद थीं,

मगर कई कंपनी का काम ऑनलाइन हो रहा था, और कंपनी के लोग आपस में काम की बात चित करने के लिए zoom एप्लीकेशन की मदद ले रहे थे मगर इस एप्लीकेशन पर हमारा पर्सनल डेटा को चोरी करने का आरोप लगा था


Jio meet application kya hai
Jio meet application


इसलिए हमारे सुरक्षा को देखते हुए रिलायंस जिओ कंपनी ने एक Jiomeet नाम की एप्लीकेशन लांच कर दी जो की हमारे डेटा को सुरक्षित रखेगा

इसे आप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ इसे आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पे इंटरनेट ब्राउज़र की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं

मगर अभी कुछ दिन पहले ही गूगल ने अपना नया प्रोडक्ट google meet लांच किया था मगर उम्मीद है की jioMeet गूगल के इस प्रोडक्ट को ज़बरदस्त टक्कर देने वाला है

इस एप्लीकेशन का सबसे ज़्यादा फायदा स्कूल कॉलेज को होगा क्यूंकि लगभग तीन महीने से सारा शैक्षिक संस्थान बंद है और बच्चे ज़ूम एप्प की मदद से पढाई कर रहे थे, मगर अब सवदेशी एप्प JioMeet आने से और भी ज़्यादा लोग को इस एप्प के सिक्योरिटी पे भरोसा है और ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका उपयोग करेंगे

अभी तक इस एप्प्लिकशन को प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है 

हालांकि ये एप्पलीकेशन पिछले कई दिनों से बीटा यूज़र्स के लिए अवेलेबल था और वो इस एप्प का इस्तेमाल कर रहे थें, अगर आपको नही पता कि बीटा यूज़र्स क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि जब कोई कंपनी अपना कोई भी प्रोडक्ट लांच करती है, तो लांच करने से कुछ पहले वो अपने प्रोडक्ट को कुछ लोगों के इस्तेमाल करने के किये उन्हें देती है, उन्हीं को बीटा यूज़र्स कहते हैं

बीटा यूज़र्स उस एप्प को इस्तेमाल करते हैं और अगर उसमें कोई कमी या फिर किसी भी तरह का कोई दिक्कत होता है, तो वो उस कंपनी को बताते हैं और कंपनी उसमें सुधार करती है


Features Of JioMeet


1) जिओ मीट में आप अपना स्क्रीन शेयर कर सकते हैं

2) आप text मैसेज, voice मैसेज, फाइल्स या फिर कोई भी इमेज भेज सकते हैं

3) इसे आप सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं

4) आप अपना सारा कांफ्रेंस होस्ट्री देख सकते हैं

5) आप अपने पूरा मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं था उसे दुबारा देख सकते हैं

6) JioMeet की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की आप इस एप्प की मदद से 24 घंटे लगातार मीटिंग कर सकते हैं वो भी HD क्वालिटी में, मगर ज़ूम एप्प में आप सिर्फ 40 मिनट्स का ही कर सकते थें, अगर आपको 40 मिनट्स से ज़्यादा का मीटिंग करना होता था तो आपको प्रो अकाउंट बनाना पड़ता था जिसके लिए आपको पैसा देना होता है, मगर JioMeet के आने के बाद अब आप सब कुछ फ्री में कर सकते हैं।

Advantage of JioMeet (जिओ मीट के फायदे )

1) चूँकि यह एक भारतीय एप्लीकेशन है और इसका सर्वर भी भारत में ही है, तो हमारा पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है

2) एक साथ 100 लोग आपस में वीडियो conferencing कर पाएंगे

3) ये सभी प्लेटफॉर्म जैसे android , ios, mac पे उपलब्ध है

JioMeet के मुख्य कॉम्पिटिटर कौन हैं?

1) Zoom 
2) Google Meet 
3) Join Me



Bharat में JioMeet के लांच होने से जबसे ज़्यादा नुक्सान ज़ूम एप्प्लिकशन होगा क्यूंकि हम सभी जानते है की lockdown के बाद से लोगों को अपने कामों के लिए वीडियो कांफ्रेंस करने की अधिक ज़रूरत पड़ रही है, इसके साथ साथ कई स्कूल और कॉलेज में ज़ूम के मदद से ऑनलाइन क्लास चल रही थी मगर ज़ूम में आप 40 मिनट्स से ज़्यादा का वीडियो कांफ्रेंस करने के लिए आपको पैसा देना पड़ता था मगर JioMeet में ऐसा कुछ नहीं है और ये बिलकुल मुफ्त है, तो इसी लिए अब लोग ज़ूम एप्प्लिकशन का इस्तेमाल करने के बजाए JioMeet का इस्तेमाल करेंगे 


कौन कौन से डिवाइस पर JioMeet चलेगा?


1) वो एंड्राइड फ़ोन जो androide 5.0 या फिर उसके ऊपर वाले वर्शन पे अपडेट हो

2) विंडोज 10

3) वैसे ios डिवाइस जो ios 9 या फिर उसके ऊपर वर्शन पे अपडेट हो


JioMeet पर मीटिंग ज्वाइन कैसे करें?

सबसे पहले आपको बता दूं कि अगर आपको किसी दूसरे का मीटिंग जॉइन करना है, तो इसके लिए आपको कोई भी sign up करने की ज़रूर नहीं है, सिर्फ आपके पास उस मीटिंग का meeting id होना चाहिए

अगर आपके पास मीटिंग ईडी है, तो आप नीचे दिए गए मेथड को फॉलो करके मीटिंग जॉइन कर सकते हैं।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ मीट की एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेने है

2) जैसे ही आप इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे, आपको Join a meeting का ऑप्शन दिखेगा

3) jion a meeting को क्लिक करने के बाद आपको meeting id डालना है

4) इसके बाद join meeting पर क्लिक कर देना है

जब आप ऊपर सभी प्रोसेस को पूरा कर लेंगे तो 4-5 सेकंड के बाद आप मीटिंग में ज्वाइन हो जाएंगे


JioMeet पर खुद का मीटिंग कैसे शुरू करें? 


1) सबसे पहले आपको JioMeet का एप्लीकेशन आपको डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप उसे ओपन करोगे, तो आपको sign up का एक ऑप्शन मिलेगा, इस्पे क्लिक करना है 

2) उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम डालना है,

3) जो नंबर आपने उसमे डाला है, उसमे एक OTP आएगा, उस OTP को उसमे दाल देना है 

4) अब आपका sign up का पूरा हो चूका है, अब आपको Start a meeting पर क्लिक करके अपने मीटिंग शुरू करना है

तो ऊपर स्टेप को फॉलो करके आप अपने मीटिंग शुरू कर सकते हैं। 

उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट "JioMeet क्या है? JioMeet के फायदे" पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें!!

इसे भी पढ़ें:-