HDR क्या होता है?

Install Groww App and Earn Money

HDR क्या होता है?





दोस्तों, जैसे जैसे तकनीक की दुनिआ आगे बढ़  रही है, वैसे वैसे लोग तकनीक की तरफ और ज़्यादे आकर्षक हो रहे है, आज कल तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हर कोई करता है और हर यादगार लम्हे को वो अपने स्मार्टफोन के कैमरा में कैद करना चाहता है| तो ऐसे में एक बेहतर और परफेरक्ट फोटो कैप्चर करे के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरा के सभी सेटिंग का ज्ञान होना बहुत ही आवशयक है |
आज के इस पोस्ट में हमलोग स्मार्टफोन के कैमरा के एक महत्वपुर्ण सेटिंग को समझने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी अपने स्मार्टफोन के कैमरा से एक बेहतरीन फोटो खीच सकते है| 
आपने अपने मोबाइल के कैमरा में HDR का विकल्प तो देखा ही होगा, क्या आपको पता है की HDR क्या होता है और HDR का क्या काम है?, तो क्यों नहीं आज हम इसी बारे में बात करे , तो इसे समझने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़िए| 


HDR क्या है?

HDR image


HDR 
का पूरा नाम High Dynamic Range होता है, ये एक फोटोग्राफी तकनीक है जिसकी मदद से हम बहुत ही काम रौशनी में या फिर बहुत ही ज़यादि रौशनी में भी एक बेहतर से बेहतर फोटो खींच सकते है| आपने देखा होगा की जब आप बहुत ही तेज़ रौशनी में फोटो खींचते है या मान लीजिये की आप धुप में खड़े होके अपने सेल्फी लेते है, तो आपने गौर किया होगा की बैकग्राउंड में बहुत ही तेज़ रौशनी होने के कारण आपका फोटो साफ़ नहीं आता या फिर थोड़ा काला आता है, इसी दिक्कत को दूर करने के लिए आपके स्मार्टफोन के कैमरा में HDR का विकल्प दिया गया है, इसकी मदद से आप किसी भी तरह के रौशनी में भी एक अच्छा फोटो खींच सकते है | इस तकनीक का इस्तेमाल तो प्रोफेशनल शूटिंग में तो बहुत सालों से हो रहा है पर जैसे जैसे तकनीक का युग बढ़ा है, अब इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में भी हो रहा है और अब तो ये तकनीक बहुत ही आम हो चूका है और आपको ये हर समर्टफोने के कैमरा में देखने को मिल जाएगा|



HDR कैसे काम करता है?

दोस्तों, जब भी आप अपने स्मार्टफोन में HDR mode को enable करके कोई फोटो खींचते है तो आपने देखा होगा की उस टाइम फोटो खींचने में थोड़ा टाइम लगता है, इसका वजह या है की जब आप HDR को ऑन करके फोटो खींचते हो तो आपका कैमरा एक नहीं बल्कि तीन फोटो खींचता है, पहला फोटो वो अपने ब्राइटनेस को एकदम काम करके खींचता है जिससे की बहुत ज़्यादा रौशनी वाला फोटो भी क्लियर आप सके, दूसरा फोटो वो अपने ब्राइटनेस को एकदम हाई करके खींचता है जिससे की काम रौशनी वाला फोटो भी साफ़ आता है, और तीसरा फोटो वो अपने कैमरा के नार्मल ब्राइटनेस पे खींचता है, और तीन फोटो के खींचने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से उन तीनों फोटो को आपस में मिलकार एक बेहतरीन फोटो बनता है|


HDR का उपयोग कब करें

अभी तक हम लोगों ने जाना कि HDR क्या है और ये कैसे काम करता है। किसी तकनीक को जानने के बाद सबके मन मे सवाल तो ज़रूर आता होगा कि इनका उपयोग कहाँ करना है। तो आइए ये भी हम लोग समझ लेते हैं

  • जब भी आप बहुत तेज़ रोशनी या धूप में फ़ोटो खींच रहे है और चेहरे पे ज्यादे रोशनी पड़ रही है, तो ऐसे में आपका फ़ोटो उतना अच्छा नही आएगा। तो इस situation में अपने चेहरे पर पड़ रहे रोशनी को कम करने के लिए आप HDR का उपयोग कर सकते है।
  • जब आप कोई फ़ोटो खींच रहें है और बैकग्राउंड में बहुत तेज़ रोशनी होने का कारण आपका फ़ोटो साफ नही आ रहा है, तो ऐसे situation में भी आपके स्मार्टफोन के कैमरा में मौजूद HDR का विकल्प बहुत ही मददगार साबित होगा।
  • जब भी आप किसी landscape का फोटो खींच रहे होते है तो आपने ज़रूर इस बात पे ज़रूर धयान दिया होगा कि धरती और आसमान के बीच बहुत ज्यादा contrast होता है जिसके कारण आसमान की तुलना धरती का फोटो साफ नही होता, तो ऐसे situation में भी आप अपने स्मार्टफोन कैमरा में HDR की मदद से बेहतर फ़ोटो खींच पाएंगे ।

HDR का उपयोग कब न करें

  • जब भी आप किसी हिल रहे वस्तु या फिर किसी moving वस्तु का फोटो खींच रहे है तो ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन कैमरा के HDR विकल्प का उपयोग बिल्कुल भी न करें क्योंकि जैसा कि मैंने पहले बताया कि HDR ऑन करने के बाद आपका कैमरा एक नहीं बल्कि तीन फ़ोटो खींचता है। जब आप हिलते हुए वस्तु का फोटो खीचेंगे तो पहला फ़ोटो फ़ोटो तो ठीक आएगा पर दूसरा फ़ोटो फ्रेम से बाहर हो जाएगा क्योंकि दूसरा फ़ोटो खीचते टाइम वो मूविंग ऑब्जेक्ट उस जगह पे नही होगा जहाँ वो पहले फ़ोटो में था। 

उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको HDR क्या होता है? अच्छे से समझ मे आ गया होगा, अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई प्रशन या फिर कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये और आपको ये पोस्ट कैसा लगा, ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये ।

Post a Comment

0 Comments