फोन आज के बदलते दौर में हम सभी की पहली जरूरत बन गया है। आखिर हो भी क्यों न, इसने हमारे कई मुश्किल कामों को आसान जो कर दिया है। अब हम घर बैठे हीं स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन कोई भी सामान मंगवा सकते हैं या कोई फॉर्म भर सकते हैं।
लेकिन स्मार्टफोन के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है। अगर हम अपने स्मार्टफोन का सही से रख-रखाव न करें तो भी ये हमारे लिए एक अभिशाप बन जाता है। आजकल मोबाईल में ओवरहीटिंग और बैटरी फटने की बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर लोग कंपनी की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हैं लेकिन अगर हम इसका सही से रख-रखाव न करें तो इसमे कंपनी भी कुछ नहीं कर सकती है। आज हम आपको स्मार्टफोन के जल्दी गर्म होने और बैटरी फटने के कारण और इसके समाधान के बारे में बताएंगे।

स्मार्टफोन के ओवरहीटिंग का कारण और समाधान


1)अपने स्मार्टफोन के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करे     

 यह देखने में आता है कि हमारे स्मार्टफोन की बैटरी   डाउन होने के बाद  हम किसी भी लोकल चार्जर से अपने मोबाईल को चार्ज में लगा देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज हीं संभल जाइए क्यूंकि आपका स्मार्टफोन जल्द ही ख़राब हो सकता है । हर स्मार्टफोन के बैटरी की क्षमता अलग-अलग होती है और उसके बैटरी के हिसाब से हीं कंपनी उसके लिए चार्जर बनाती है। ऐसे में किसी भी चार्जर से मोबाईल को चार्ज करने पर उसमे ओवरहीटिंग की समस्या आने लगती है और आपका फोन जरा सा इस्तेमाल करने पर जल्दी हीं गर्म हो जाता है। इसलिए हमेशा अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ओरिजनल चार्जर का हीं इस्तेमाल करें।

2) स्मार्टफोन को चार्ज में लगा के इस्तेमाल ना करे 

 कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपने स्मार्टफोन से एक मिनट के लिए अलग नहीं होना चाहते। ऐसे लोग फोन की बैटरी डाउन होने पर उसे चार्ज में लगाकर भी उस पर गेम खेलते रहते हैं या किसी से कॉल पर बातें करते रहते हैं। ऐसा करने से मोबाईल पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है जिससे चार्जिंग भी स्लो हो जाती है और फोन भी गर्म होने लगता है।
कभी-कभी तो ओवरहीटिंग के कारण मोबाईल फटने की घटनाएं भी हो जाती हैं जिसके कारण इंसान की जान भी चली जाती है । इसलिए कभी भी चार्ज में लगाकर फोन का इस्तेमाल न करें। अगर चार्जिंग के दौरान कोई कॉल आ भी जाए तो सबसे पहले उसे चार्ज से निकालें और फिर बात करें।

3) अपने स्मार्टफोन को रात भर चार्ज में लगा के ना छोरे 

 हम सभी दिन में अपने काम पर जाते हैं जहां लगातार इस्तेमाल करते रहने से हमारे फोन की बैटरी डाउन हो जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग रात को सोते समय अपने फोन को चार्ज में लगा कर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से उनका मोबाईल फुल चार्ज तो हो जाता है लेकिन फिर उसे चार्जिंग से नहीं निकालने के कारण वह ओवरचार्ज होने लगता है।
इससे स्मार्टफोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है। साथ हीं उसमे ओवरहीटिंग भी शुरू हो जाती है। इसके अलावा रात में मोबाईल चार्ज में लगाकर छोड़ने का नुकसान ये भी है कि अगर किसी कारणवश वोल्टेज बढ जाता है तो मोबाईल में आग भी लग सकती है।

4) रसोईघर में मोबाइल इस्तेमाल करने से परहेज करे  

कुछ लोगों विशेषकर महिलाओं की आदत होती है कि किचन में काम करते वक्त भी वो फोन पर बातें करते रहती हैं। ऐसा करना हीं बहुत हीं खतरनाक और जानलेवा है। हम सभी जानते हैं कि खाना बनाते वक्त किचन का तापमान घर के दूसरे रूम के मुकाबले ज्यादा होता है।
ऐसे में अगर आप गैस चूल्हे के आस-पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहे हैं या गेम खेल रहे हैं तो आपका स्मार्टफोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है और उसमें आग भी लग सकती है या फट भी सकता है। इसलिए किचन में काम करते वक्त अपने स्मार्टफोन को दूसरे कमरे में या अपने से दूर रख देना चाहिए।

5) अपने स्मार्टफोन को किसी भी गर्म जगह पे न रखे 

अपने स्मार्टफोन को कभी भी सीधी धूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यहां तक कि उसे चार्ज करते वक्त ऐसी जगह रखना चाहिए जिससे उस पर सूरज की रोशनी सीधे न पड़े। दरअसल सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से स्मार्टफोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है और उसमे आग भी लग जाती है। इसलिए हमेशा छांव में बात करें या बहुत ज्यादा जरूरी हो तो काम की बात करके फोन रख दें। इसके अलावा आप चाहें तो इयरफोन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी उपाय को करते हैं तो आपको फोन की ओवरहीटिंग और बैटरी फटने की समस्या नहीं आएगी। लेकिन अगर इन उपायों को अपनाने के बाद भी फोन में ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है तो आपको तत्काल अपनी फोन कम्पनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेँटर पर जाकर अपने फोन को एक्सपर्ट्स से दिखाना चाहिए नहीं तो आप भी  दुर्घटना के शिकार हो सकते है |

उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, आगर आपको ये पोस्ट से सम्बंधित को सुझाव है तो हमे कमेंट में अवश्य बताये और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करे ताकि सभी को ये जानकारी मिल सके और कोई भी स्मार्टफोन फटने के दुर्घटना का शिकार न हो |