Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में 

Mother's Day Shayari

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!

Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में


रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे…

फना कर दो अपनी सारी जिंदगी,
अपनी माँ के क़दमों में यारों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमें बेवफाई नहीं मिली।

किस्मत जब लिखी गई मेरी,
गम ही गम शामिल हुए तकदीर में,
फिर ख्याल आया खुदा को इन गमों की दवा लिखने का,
तब जाकर मां शब्द लिखा मेरे हाथ की लकीर में।

सारी दुनिया से बढ़कर है मां,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है ये जहां दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!


Mother's Day Shayari Hindi


रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे

जिँदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬,
जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ,
‪Jindagi‬ भी माँ ‎क्योँकि‬,
‎Zindagi‬ देने वाली भी माँ.


Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाए मां को श्रद्धा के फूल।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
|| हैप्पी मदर डे ||


Mother's Day Shayari In Hindi


माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी…

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!

उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे


Mother's Day Shayari 2020

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!

अकेला हूँ मैं इस सारे जहां में,
माँ तेरी याद का सहारा है,
तू मुझसे दूर न होना कभी भी,
तू मंजिल है मेरी तू ही किनारा है।


Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते… मदर्स डे की शुभकामनाये! !!

मैं किसी हसीना की बेवफाई में उँगलियाँ क्यों काटूँ,
न जाने कौनसी ऊँगली पकड़ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा।


मां शायरी हिंदी 

मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे

मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
|| हैप्पी मदर्स डे ||

प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||


Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में

क्यों भूल जाते हैं हम उस मां को वक्त के साथ साथ,
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल,
क्या होता होगा उस मां के दिल का हाल,
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।


मां शायरी हिंदी में 

एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं
मां है मेरी!

तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे

फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।

किसी को घर मिला हिस्से में या दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे


Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
|| हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||


मां डे शायरी 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती!

Maa hai mohabbat ka naam,
Maa ko hazaron salaam,
Karde fida zindagi,
Aaye jo bachon ke kaam…

मेरी प्यार की लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
सिलेक्शन की भी लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो.
|| मदर डे की शुभकामनाएँ ||


Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में
Mother's Day Shayari - मदर डे शायरी हिंदी में

घर में चाहे कितने ही लोग क्यों न हो,
लेकिन अगर मां न दिखे तो घर खाली खाली ही लगता है।

घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में, जाने कब बड़ा हो गया।

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ;
प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!


मां डे शायरी हिंदी 

बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में।

मां का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता
मां जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता।

कोई नहीं चुप कराता मुझको रातें यूं ही कट जाती हैं,
आंखें रोती रहती है मां बस तेरी याद आती है।

जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम
क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम


मदर डे शायरी 

ऐ अँधेरे, देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

नहीं अदा कर पाया मैं नमाज किसी काम में उलझने से,
घर जाते ही हमने फिर मां के पैर छू लिए।

उम्र तो बस माँ के पेट में ही बढ़ती है,
बाकी जिंदगी में तो बस उम्र घटती है।


Mother's Day 2020 Shayari In Hindi


मैं दीं-ए-इस्लाम में कोई तब्दीली तो नहीं कर सकता,
पर मेरा दिल कहता है,अपनी मां को मैं खुदा लिखूं !!

जब भी कभी जिंदगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती है मेरी आँखे और बस माँ याद आती है।


मदर डे शायरी हिंदी 

किताबों से निकल कर तितलियां ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है

रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ ..
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..