रामनवमी शायरी हिंदी में - Ram Navami Shayari In Hindi 




Ram Navami Shayari

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
Happy Ram Navami 2020

Ram Navami Shayari Hindi

बाजरे की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरने, खुशियों की बहार,
चंदा इ चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राम नवमी का त्यौहार !



Ram Navami In Hindi Shayari

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Navami Shayari In Hindi

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें!
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!
रामनवमी की शुभकामनायें!!!



रामनवमी शायरी 

राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की शुभकामनाएं

रामनवमी शायरी हिंदी में 

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई


रामनवमी के अवसर पर, आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे
रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

रामनवमी शायरी हिंदी 

राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग उनके,
जो पुकार के देख ले !

रामनवमी पर शायरी

जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है!
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है!!
रामनवमी की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें!!

रामनवमी पर शायरी हिंदी में 

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना..



Ram Navami Par Shayari

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा!
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाए!!

रामनवमी बधाई  

 सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
Happy Ram Navami 2020

रामनवमी पर बधाई

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई



रामनवमी बधाई हिंदी में 

जिनके मन में श्री राम हैं
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें

जानते है सब राम सेवक हूँ
नाम मेरा हनुमान है
बैर करे जो मेरे प्रभु से
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा

भाग्य में उसके वैकुंठ धाम है।
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
इस संसार में उसका कल्याण हुआ।
रामनवमी की आप सभी को शुभकामनाएं

Ram Navami Shayari Image

रामनवमी के दिन
राम जी ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिऐ
आज के दिन को सार्थक बनाऐं
अपने अंदर के रावण को मिटाऐं
राम नवमी की हार्दिक बधाई



प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में

राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

Ram Navami SMS Shayari Hindi

श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज
हम सब बड़े पावन हुए आज
सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज
ऐसा है राम नवमी का त्यौहार

“रामनवमी के दिन
राम जी ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिऐ. . .
आज के दिन को सार्थक बनाऐं,
अपने अंदर के रावण को मिटाऐं”

“शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
Happy Ram Navami”




Ram Navami Shayari 2020

राम नवमी पर जन्म हुआ
इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम का,
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फैराया पताका सच्चाई का..

अयोध्या के वासी राम रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम सदा जपों जय श्रीराम जय श्रीराम
हैप्पी राम नवमी

Ram Navami Shayari Hindi

जिनके मन में प्रभु श्री राम है,
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है,
प्रभु के चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका ही कल्याण है !

Ram Navami Shayari Wishes 

राम जी की ज्यति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है !

अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है,
मर्यादा पुरुषोतम वो राम है,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है !

राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज
सब मिलकर बोली जय श्रीराम जय श्रीराम

रामनवमी शायरी इमेज 

आज राम नवमी का दिवस है,
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो ||”



राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज
लो मिलकर एक वचन आज ना करेंगे कभी कोई बुरा काम

निकली है सज-धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी-न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी, सदा हितकारी..

“मन मे जिनके श्री राम हैं,
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है.
आपको राम नवमी की बधाई”



रामनवमी शायरी विशेष हिंदी में 

आज राम नवमी का दिवस है
आज प्रभु राम ने लिया अवतार
जैसे संत सोमय है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
राम नवमी की हार्दिक बधाई

श्री रामचन्द्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता।
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Navami SMS Shayari

जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है!
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है..

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं.

रामनवमी शायरी विशेष हिंदी 

श्री रघुवीर भक्त हितकारी
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी
निशि दिन ध्यान धरे जो कोई
ता सम भक्त और नहिं होई



Ram Navami SMS Shayari In Hindi

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है