Motherboard क्या है?

Install Groww App and Earn Money

Motherboard क्या है?


Motherboard क्या है?- दोस्तों, अगर आप भी इस्तेमाल करते हो एक डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप तो आपने कभी न कभी motherboard का नाम तो ज़रूर सुना होगा, क्या आप जानते है कि motherboard क्या है और इसका क्या use है, अगर नही मालूम है तो घबराइए मत क्योंकि ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको motherboard के बारे में हर चीज़ मालूम हो जाएगा ।


 Motherboard क्या है ?


motherboard

Motherboard किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण भाग होता है, जो कि कंप्यूटर कर अंदर सभी उपकरण जैसे RAM, hard disk, processor, graphic card, BIOS इत्यादि को विभिन्न कनेक्शनों के माध्यम से आपस मे जोड़ता है और इसे कंप्यूटर का nurvous सिस्टम भी कह सकते हैं, motherboard एक PCB यानी printed circuit board होता है जिसे logical board के नाम से भी जाना जाता है। motherboard एक प्लास्टिक शीट का बना होता है जिसमे बहुत सारे उपकरणों को जोड़ने के लिए ports बनाया जाता है ।
हर वह कॉम्पोनेन्ट जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को रन करने के लिए या फिर कंप्यूटर का परफॉमेंस बढ़ाने के लिए किया जाता है वो मोथेरबोर्ड का हिस्सा होता है।

Motherboard के उपकरण :

Motherboard पर पाए जाने वाले कुछ मुख्य उपकरण निम्नलिखित है :-


1) मेमोरी एवं उनके स्लॉट- कंप्यूटर मेमोरी (RAM) motherboard के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। motherboard में मेमोरी चिप्स की संख्या कंप्यूटर के प्रकार और उसकी छमता पर निर्भर करती है।
RAM


2) प्रोसेसर- यह कंप्यूटर के अंदर motherboard में लगा हुआ उपकरण होता है जो कि किसी कंप्यूटर में उसके छमता के अनुसार लगाया जाता है, i3, i5, aur i9 का नाम तो आपने ज़रूर सुना होगा क्योंकि ये कुछ प्रमुख प्रोसेसर है।
Processor

3) IDE कनेक्टर- इसका पूरा नाम integrated drive electronic है, इसका इस्तेमाल हार्ड ड्राइव को मोथेरबोर्ड से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है, आज कल IDE कनेक्टर के स्थान पे SATA केबल के इस्तेमाल होता है क्योंकि SATA केबल बहुत तेज़ गति से काम करता है।

4) graphic कार्ड- ग्राफ़िक कार्ड एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर में कोई भी फ़ोटो या वीडियो या फिर कोई गेम खेल पाते है। इसे हमलोग वीडियो कार्ड भी कहते है, आज कल तो लोग अपने कंप्यूटर में वीडियो quality को ओर भी बेहतर बनाने के लिए external ग्राफ़िक कार्ड लगाते है।

Graphics Card


5) expansion कार्ड स्लॉट- अगर आप भी मोथेरबोर्ड में कुछ नया कॉम्पोनेन्ट जोड़ना चाहते हो या फिर किसी पार्ट को अपडेट करने चाहते हो, तो इन सब मे expansion कार्ड स्लॉट बहुत ही मददगार साबित होता है।

6)BIOS- मदरबोर्ड मे in-built RAM (Read only Memory) होता है और ये RAM से अलग होता है जिसमे कंप्यूटर का बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (BIOS) होता है. इसका सबसे ज़रूरी काम होता है कंप्यूटर के boot-up process को मैनेज करना. यानी जब हम अपने कंप्यूटर के power को ON करते हैं तो उस वक़्त BIOS ही हमारे कंप्यूटर सिस्टम को स्टार्ट करने का प्रोसेस पूरा करता है.

7) USB पोर्ट- USB का पूरा नाम Universal Serial Bus होता है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव, प्रिंटर, माउस इत्यादि को कनेक्ट करते है।

USB port


8) VGA पोर्ट- VGA का फुल फॉर्म "Video Graphic Array" होता है, इसी पोर्ट की मदद से हम monitor को motherboard से कनेक्ट करते है।
इसका अविष्कार IBM द्वार 1987 में किया गया था।

VGA port


9)Sound Card Connectors :ऑडियो डिवाइस जैसे स्पीकर और माइक्रोफोन कनेक्ट करने के लिए इस पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

10) HDMI पोर्ट- इसी पोर्ट का इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर को वीडियो प्रोजेक्टर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है

11) power कनेक्टर पोर्ट- ये पोर्ट सभी पोर्ट से ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी पोर्ट की मदद से motherboard को पावर सप्लाई किया जाता है।

12) CMOS बैटरी- इसका पूरा नाम "Complementary Metal Oxide Semiconductor" है, ये लिथियम का बना हुआ 3.0 वोल्ट का बैटरी है। इसका इस्तेमाल BIOS में information स्टोर करने के लिए पावर source के रूप में किया जाता है।


 Motherboard निर्माता कम्पनी


Motherboard निर्माण करने वाली कुछ कंपनियों के नाम निम्नलिखित है:-
  • Intel
  • Asus
  • MSI
  • Booster
  • ASRock
  • Gigabyte
  • AMD

Post a Comment

0 Comments