Garmi shayari, Quotes and sms

Install Groww App and Earn Money

Garmi shayari, Quotes and sms

Garmi shayari, garmi shayari in hindi, garmi shayari in english, garmi ke din shayari, uff garmi shayari, uff grami status, hot garmi shayari, garmi quotes in hindi, garmi par shayari

Garmi Shayari, Quotes and SMS


Garmi Shayari

गर्मी का मौसम है ,
धोखे की बहार है ,
थोड़े आंसू की बौछार है,
और अपने भी डसने तैयार है।

Garmi Shayari

पसीना भर-भर निकल आये,
फिर तब हालत ना संभल पाए। 
ये गर्मियों का कैसा कमाल है,
इनके कारण हाल-बेहाल है।

Garmi Shayari

ऐ गर्मी कुछ तो रहम कर,
हम यहाँ घरों में जल रहे हैं,
और फिर उनका भी तो सोच
जो बिना छतों के पल रहे हैं.

Garmi Shayari

आ गए गर्मी के दिन,
रखना अपना ख्याल,
कही ये लू वाली गर्मी,
ना मचा दे बवाल.


Garmi shayari
Garmi shayari

Garmi Shayari

ये मार्च में जून सी गर्मी क्यों है
कहीं तुम्हारी नज़दीकियां तो नही?

Garmi Shayari

मेरा जेठ मोहब्बत नही बरसाता है ज़रा भी
बल्कि ये सुखा देता है इश्क़ अपनी धूप से।

Garmi Shayari

अकेले ही अकेले
मन बहलाने का दिन आया है
सबसे छुप छुप के
पीठ खुजलाने का दिन आया है


Garmi Shayari


ख़ुदा भी आजकल जादू चलाए
सभी मौसम एक दिन में दिखाए
दिन में धूप, शाम बरसात हो जाए
पंखा चलाओ तो कम्बल सुहाए


Garmi Shayari

दूर-सुदूर से आते हर प्रहर
मुक्त गगन से प्रेम लिए
मौसम की थापट की अनिवार्यता
मैं एक अनुकूल परिंदा हूँ।


Garmi Shayari

चिलचिलाती गर्मी भी उतनी तकलीफ नहीं देती हैं,
जितनी इंसान की गर्मी तकलीफ़ देती है.


Garmi Shayari

वक़्त सबकी कीमत बताता हैं,
जैसे गर्मी का सूरज
सर्दी में अपना रंग दिखाता हैं।


Garmi Shayari

गर्मी का मारा वो 
बुरे हाल में मिला 
उछलता कूदता मुझे
ताल में मिला 
पसीने से लतपत 
फिर मुझे वो अस्पताल में मिला 


Garmi Shayari

कोई इस गर्मी की मम्मी से कहो इसकी पढ़ाई बंद कराएँ,
भाई साहब कितनी डिग्री लेकर आ रहे है ये.

तपती हुई धूप भी मंजूर है मुझे,
अगर तुम आओ सावन की भीगी हुई शाम बनकर.


Garmi Shayari

मेरी मंजिल के राहों में दूर तलक
ना कोई पेड़ ना कोई छाया है,
जल रही है धूप इस कदर मुझपर
जैसे इसका कोई बकाया है.


Garmi shayari, Quotes and sms
Garmi shayari, Quotes and sms

माना गर्म मौसम है और चिलचिलाती धूप है.
गर्मी तो लोगों की आपसी जल्द से भी बढ़ रही हैं.


Garmi Shayari In Hindi

मेरे आने से महफिल में थोड़ी गर्मी बढी जरूर थी ...
उतनी सी गर्मी कुछ लोगों का जलना अजीब था।।


Garmi Shayari

राहत की एक हवा चली है
सहला रही जो पीठ जली है
भभकती गर्मी में ठंडक दे
बहला कहे बारिश दूर नहीं है


Garmi Shayari

इतनी गर्मी है जाकर आइसक्रीम चाटो,
दिमाग क्यों चाट रही हो.


Garmi Shayari

गर्मी के इस मौसम में वो सुकून कूलर भी नहीं दे पाता है,
जो सुकून उनके चेहरे के दीदार से मिल जाता हैं.


Garmi Shayari

गर्मी और बेइज्जती जितनी,
महसूस करो उतनी लगती है.


Garmi Shayari

भरे उजाले में रात हो गई,
मेरी कहानी में मेरे ही किरदार की मात हो गई,
उसने मुझे देख के बदल दिया रस्ता,
गर्मी की दोपहरी थी और आँखों से बरसात हो गई.


जिंदगी ‪झंड‬ है
फिर भी ‪ धंमड़‬ है..
‪दिल्ली‬ मे तो गर्मी है 
‪हरियाणे‬ में ‪ठंड‬ है


Garmi shayari, Quotes and sms
Garmi shayari, Quotes and sms

Garmi Shayari

ना मुस्कुराने को दिल चाहता है,
न मौज मनाना को जी चाहता है,
ये गर्मी अब हद से पार हो गई है
सब छोड़ कर कुल्लू मनाली जाने को जी चाहता है.
#uff garmi shayari


Garmi Shayari

तेरे एहसासों की गर्मी ने मुझे सोने न दिया,
तेरी याद आयी तो आसुओं को बहने न दिया.


Garmi Shayari

बड़ी तेज धूप है, मौसम गर्म है आजकल,
फिर भी तेरी यादों में ठिठुर रहा हूँ मैं.


Garmi Shayari

वो गर्मी को मौसम-ए-सर्द समझते है,
बस चाँद और हम तन्हाई का दर्द समझते हैं.


Garmi Shayari

जिन्दगी झंड है, फिर भी घमंड है,
दिल्ली में बहुत गर्मी है और मनाली में ठंड है.


Garmi Shayari

आ गए गर्मी के दिन,
रखना अपना ख्याल,
कही ये लू वाली गर्मी,
ना मचा दे बवाल.


Garmi Shayari

सर्दी ने आँचल समेत ली,
गर्मी अपनी बाहें फैला रही हैं,
पर मौसम है इतना सुहावना
सर्दी-गर्मी मिल जुलकर लुभा रही हैं.


Garmi Shayari

गर्मी में अक्सर छा जाता है छुट्टियों का खुमार,
हर किसी के लिए जरूरी होता है प्यार और परिवार.


Garmi Shayari

गर्मी से कोई इतना परेशान है यार,
सिर पर बर्फ की सिल्ली भी रखने को है तैयार.


Garmi shayari, Quotes and sms
Garmi shayari, Quotes and sms


Garmi Shayari

धूप का सफ़र था और पैरों में थकान,
मैं कैसे रूकता क्योंकि बाकी था मेरा उड़ान.


Garmi Shayari

तपती हुई धूप भी मंजूर है मुझे,
अगर तुम आओ सावन की भीगी हुई शाम बनकर.


Uff Garmi Status

गर्मियों का मौसम जब आता हैं,
कपड़े पहनों तो मूड खराब हो जाता हैं.


Garmi Shayari

इस गर्मी में रात दिन जब बहे पसीना धार।
आइसक्रीम और कुल्फी की मची रहे भरमार।


Garmi Shayari

शहर क्या देखें कि हर मंजर में जले पड़ गयें,
ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गयें.
#garmi shayari hindi


Garmi Quotes In Hindi 

रहिमन कूलर राखिये बिन कूलर सब सून।
कूलर बिना ना किसी को, गर्मी में मिले सुकून।


Garmi Shayari

बिजली का बिल देखकर दिया कबीरा रोय।
कूलर एसी के फेर में खाता बचा ना कोय।


Garmi Shayari

एसी जो देखन मैं गया एसी ना मिलया कोय।
जब घर लौटा आपने गर्मी में ऐसी-तैसी होय।


Garmi Shayari

गर्मी का मौसम जब आता था,
ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता था,
हमने भी खूब शोर मचाया,
हाथ-पाँव खूब चलाया,
अंत में जाकर किसी तरह नहाया,
पर बाद में बड़ा मजा आया.


Garmi Shayari

Na Din Ko Sukun Hai,
Na Rat Ko Chain Hai,
Ji Na Lage Ai Khuda Kya
Yahi Pyar Hai ? Nahi
Bete Ye To Garmiyo
Ki Suruaat Hai !


Garmi Shayari

अर्ज़ किया है-
इस गर्मी को कैसे मैं भगाऊ ,
मन करता फ्रिज में बैठ जाऊ।


Garmi Shayari

बिजली का पूरा बिल है भरते,
  फिर भी AC-Cooler काम नहीं करते। 
  इस गर्मी में हाल बेहाल है की,
  दिन गुज़रे गर्मी में मरते-मरते। 


Garmi shayari, Quotes and sms
Garmi shayari, Quotes and sms


Garmi Shayari

तपती धूप में कहीं बीमार ना पड़ जाऊं,
घर से बाहर जीने से तेरा रोकना याद है माँ.


Garmi Shayari

जो ठंडी में रजाई ढूंढ़ते थे
और ना नहाने का बहाना ढूंढते थे
अब वो साबुन पानी ढूंढ़ते हैं
और नहाने का बहाने ढूंढ़ते हैं
#garmi shayari


Garmi Shayari

मौसम बदल गया है
गर्म हवा चल रही है
तेरे दिल में आ जाने से
मेरी ज़िन्दगी बदल रही है


Garmi Shayari

अपनी करतूत कैसे छिपाएंगे
रजाई में छुपकर बात करने वाले
अब अपने सोना बाबू से
कैसे बात कर पाएंगे


Garmi Shayari

हाल-ए-दिल कहा नहीं जाता
दर्द जुदाई का सहा नहीं जाता
उफ्फ ये गर्मी कब जाएगी
अब तुमसे दूर रहा नहीं जाता


Garmi Shayari

अब धूप निकल ही आई है तो
धूप में जमकर खेलो
ठंड में बहुत गर्मी चाहिए थी ना
लो, अब गर्मी को झेलो


Garmi Shayari

कम्बल और रजाई को करों माफ़,
कूलर और ए.सी. को करो साफ़,
अपने नेचर में रखो नरमी,
मेरी तरफ से आपको हैप्पी गर्मी.


Garmi Shayari

न मुस्कुराने को दिल चाहता हैं,
न मौज मनाने को जी चाहता हैं,
ये गर्मी अब हद से पार हो गयी हैं
सब छोड़ कर कुल्लू मनाली जाने को जी चाहता हैं.


Garmi shayari, Quotes and sms
Garmi shayari, Quotes and sms


Garmi Shayari In English

Aaj kuch ghabraye se lagte ho,
Thand mein kampkapaye se lagte ho,
Nikhar kar aayi hai surat aapki,
Bahut dino baad nahaye se lagte ho..
Good Morning

Post a Comment

0 Comments