Event Blogging क्या है ? Event Blogging से पैसा कैसे कमाए -
Event Blogging की लोकप्रियता आज कल बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और लगभग सभी ब्लॉगर event blogging करते हैं, और आप ये पोस्ट पे आएं है, इसका मतलब आप भी इवेंट ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते है, event blogging के लोकप्रिय होने का सिर्फ एक ही कारण है वो है पैसा, इवेंट ब्लॉग्गिंग के मदद से आप दो या तीन दिनों के अंदर में बहुत अच्छा इनकम कर सकते हैं
Event Blogging की लोकप्रियता आज कल बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और लगभग सभी ब्लॉगर event blogging करते हैं, और आप ये पोस्ट पे आएं है, इसका मतलब आप भी इवेंट ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते है, event blogging के लोकप्रिय होने का सिर्फ एक ही कारण है वो है पैसा, इवेंट ब्लॉग्गिंग के मदद से आप दो या तीन दिनों के अंदर में बहुत अच्छा इनकम कर सकते हैं
इवेंट ब्लॉग्गिंग को ब्लॉग्गिंग का शार्ट कट भी कहा जाता है क्यूंकि पूरी ब्लॉग्गिंग के दुनिआ में इवेंट ब्लॉग्गिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसमें बहुत ही आसानी से पैसा कमाया जा सकता है
Event Blogging क्या है ? Event Blogging से पैसा कैसे कमाए |
अगर आप इवेंट ब्लॉग्गिंग में गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर गए तो आप दो या तीन दिन में इतना पैसा कमा लोगे जितना आप 6 महीने में नहीं कमा पाते होंगे, अगर आपको नहीं पता है की इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है और इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप इवेंट ब्लॉग्गिंग के बारे में सब कुछ समझ जाएंगे
Event Blogging क्या है?
event ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है किसी एक इवेंट पे ब्लॉग्गिंग करना, इवेंट ब्लॉग्गिंग में आपको वैसे event के बारे में ब्लॉग बनाना होता जो इवेंट कुछ ही दिनों में आने वाला है
इवेंट ब्लॉग्गिंग में कुछ ही घंटों के अंदर लाखों का आपके ब्लॉग पे आते हैं और उस इवेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं, और आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ की जिस इवेंट पे ब्लॉग बनाये हो, उस इवेंट के ख़तम हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पे ना के बराबर ट्रैफिक आएगा, तो आपको फिर से आने वाले इवेंट पे ब्लॉग बनाना पड़ेगा
इवेंट ब्लॉग्गिंग में कुछ ही घंटों के अंदर लाखों का आपके ब्लॉग पे आते हैं और उस इवेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं, और आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ की जिस इवेंट पे ब्लॉग बनाये हो, उस इवेंट के ख़तम हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पे ना के बराबर ट्रैफिक आएगा, तो आपको फिर से आने वाले इवेंट पे ब्लॉग बनाना पड़ेगा
Event Blogging कैसे करें?
अगर आप भी इवेंट ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और कम समाये में ज़्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो अब मैं आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग से जुडी कुछ जानकारी देने वाला हूँ जिसमे मैं step-by-step बताने वाला हूँ की आप इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू कर सकते हैं
Step 1- Choose Upcoming event
Event Blogging के लिए सबसे पहले आपको वैसे इवेंट को चुनना होगा जो कुछ दिनों में आने वाला है, वैसे तो बहुत सारे इवेंट आते रहते हैं पर आपको वो इवेंट का चयन करना है जो बहुत ही लोकप्रिय हो क्यूंकि जितना ज़्यादे लोकप्रिय आपके इवेंट होगा, उतना ज़्यादा ट्रैफिक ब्लॉग पर आएगा
यहां पे मैं आपको कुछ इवेंट के लिस्ट देने वाला हूँ जिसमे से आप कोई भी इवेंट चुन के उसपे event blogging स्टार्ट कर सकते हैं
यहां पे मैं आपको कुछ इवेंट के लिस्ट देने वाला हूँ जिसमे से आप कोई भी इवेंट चुन के उसपे event blogging स्टार्ट कर सकते हैं
- New year
- Diwali
- Holi
- Cristmas
- Eid
- Valentine day
- Republic Day
- Independence Day
- World Cup
Step 2 - Keyword Research
किसी भी ब्लॉग को सफल ब्लॉग का एक हम हिस्सा होता है keyword Research, अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किये ब्लॉग बनाते है तो इसकी कोई गारेंटी नहीं है की आपका वो ब्लॉग सक्सेस होगा
कीवर्ड रिसर्च से हमें तह पता चलता है की users कौन से keyword लिख कर गूगल पे खोजता है और कौन से कीवर्ड पे कितना कम्पटीशन है, तो इसलिए इवेंट ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना कभी ना भूलें
कीवर्ड रिसर्च से हमें तह पता चलता है की users कौन से keyword लिख कर गूगल पे खोजता है और कौन से कीवर्ड पे कितना कम्पटीशन है, तो इसलिए इवेंट ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना कभी ना भूलें
Step 3 - Purchase Top Level Domain
इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए टॉप लेवल डोमेन का चयन करना बहुत ही ज़रूरी है, टॉप लेवल डोमेन आपको गूगल के फर्स्ट पेज पे रैंक करने में मदद करता है, इसलिए ज़रूरी है की आप इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए इवेंट से मिलता जुलता कोई एक अच्छा सा डोमेन लें
अगर आप इंडिया के कोई फेस्टिवल या कोई और इवेंट पे इवेंट ब्लॉग बना रहें है आपके लिए .in domain सबसे अच्छा होगा और अगर आप कोई ऐसे इवेंट पे ब्लॉग बना रहें हैं जो पुरे वर्ल्ड में फेमस है तो आपके लिए .com डोमेन सबसे अच्छा होगा
अगर आप इंडिया के कोई फेस्टिवल या कोई और इवेंट पे इवेंट ब्लॉग बना रहें है आपके लिए .in domain सबसे अच्छा होगा और अगर आप कोई ऐसे इवेंट पे ब्लॉग बना रहें हैं जो पुरे वर्ल्ड में फेमस है तो आपके लिए .com डोमेन सबसे अच्छा होगा
step 4 - Create A Blog
अब आपको ब्लॉग का कीवर्ड भी पता चल चूका है, आपके पास एक डोमेन भी है, अब बारी है आपको एक ब्लॉग बनाने की, ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारा प्लेटफॉर्म है मगर ब्लॉगर और वर्डप्रेस सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है, ब्लॉगर के मदद से आप 10 मिनट के अंदर एक ब्लॉग बना सकते हैं
Step 5 - Select theme for your blog
अब आपका ब्लॉग ब्लॉगर पे बन चूका है, मगर जो आपका अभी ब्लॉग बना है उसमें ब्लॉगर का डिफ़ॉल्ट थीम है जो देखने में उतना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आपको कोई अच्छा सा थीम चुनना होगा अपने ब्लॉग के लिए जो देखने में अच्छा हो और user friendly हो, इंटरनेट पे आपको कई सारी फ्री थीम भी मिल जायेगी जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकतें हैं
Step 6 - Write High Quality Content
अब आपका ब्लॉग तैयार हो चूका है, अब बारी है अपने ब्लॉग पे हाई कुलाइटी कंटेंट डालने की, याद रहें की अब आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए बहुत ही अच्छा कंटेंट लिखना होगा तभी आप अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक करा पाएंगे
आपका हर पोस्ट 2500 शब्द से ज़्यादा का होना चाहिए और कम से कम आपके ब्लॉग पे 25 पोस्ट होना चाहिए, तभी आपका event blogging सफल हो पायेगा
अपने हर पोस्ट में कीवर्ड का अच्छे से इस्तेमाल करें और अपने टॉपिक से मिलते जुलते सभी कीवर्ड को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करें
अपने हर पोस्ट में फोटो का इस्तेमाल ज़रूर करें और वो फोटो इवेंट से मिलता जुलता होना चाहिए क्यूंकि ऑडियंस फोटो देख के और ज़ियादा आकर्षक होते हैं, इंटरनेट पे बहुत सारी वेबसाइट है जहां आपको फ्री में फोटो मिल जाएगा
आपका हर पोस्ट 2500 शब्द से ज़्यादा का होना चाहिए और कम से कम आपके ब्लॉग पे 25 पोस्ट होना चाहिए, तभी आपका event blogging सफल हो पायेगा
अपने हर पोस्ट में कीवर्ड का अच्छे से इस्तेमाल करें और अपने टॉपिक से मिलते जुलते सभी कीवर्ड को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करें
अपने हर पोस्ट में फोटो का इस्तेमाल ज़रूर करें और वो फोटो इवेंट से मिलता जुलता होना चाहिए क्यूंकि ऑडियंस फोटो देख के और ज़ियादा आकर्षक होते हैं, इंटरनेट पे बहुत सारी वेबसाइट है जहां आपको फ्री में फोटो मिल जाएगा
Step 7 - Search Engine Optimisation
SEO यानी search engine optimisation आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही अनिवार्य है, बिना SEO के ब्लॉग लिखने का कोई फायदा नहीं है क्यूंकि बिना SEO किये आप अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पे रैंक नहीं करा सकतें, इसलिए SEO ज़रूर करें
अगर आपको नहीं पता की SEO क्या होता है और SEO कैसे करतें है तो मैं अपने ब्लॉग पे SEO के बारे में पहले ही बता चूका हूँ जिसका लिंक मैं निचे दे रहा हूं , इस लिंक पर क्लिक करके आप SEO के बारे में जानकारी ले सकते हैं
अगर आपको नहीं पता की SEO क्या होता है और SEO कैसे करतें है तो मैं अपने ब्लॉग पे SEO के बारे में पहले ही बता चूका हूँ जिसका लिंक मैं निचे दे रहा हूं , इस लिंक पर क्लिक करके आप SEO के बारे में जानकारी ले सकते हैं
Step 8 - Monetize Your Blog
अब तक आपने सारा काम कर किया, अब बारी है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने की तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग पे ads लगाने के लिए गूगल adsense के लिए अप्लाई कर सकतें है
गूगल adsense के अलावा और भी ad network है जिसका ad लगाके आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकतें है, google adsense के अलावा media.net और infolinks पॉपुलर ad नेटवर्क है
Step 9 - Get Traffic On Your Blog
ऊपर सारे step को फॉलो करने के बाद अंतिम में आपको अपने event blogging के ब्लॉग को प्रमोट करने की बारी है, जितने ज़्यादा आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन करेंगे, उतना ज़्यादा आपको ट्राफिक मिलेगा
ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप अपने ब्लॉग को फेसबुक, व्हाट्सप्प जैसे और भी सोशल साइट्स पे शेयर कर सकतें हैं। आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए दूसरे के ब्लॉग पर कमेंट भी कर सकते हैं।
अगर आप ऊपर दिए गए सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करोगे तो ज़रूर आप इवेंट ब्लॉग्गिंग की मदद से बहुत सारे पैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में कमा सकोगे
तो दोस्तों उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सुझाव या प्र्शन है तो निचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताये
ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप अपने ब्लॉग को फेसबुक, व्हाट्सप्प जैसे और भी सोशल साइट्स पे शेयर कर सकतें हैं। आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए दूसरे के ब्लॉग पर कमेंट भी कर सकते हैं।
अगर आप ऊपर दिए गए सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करोगे तो ज़रूर आप इवेंट ब्लॉग्गिंग की मदद से बहुत सारे पैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में कमा सकोगे
तो दोस्तों उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सुझाव या प्र्शन है तो निचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताये
0 Comments