Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें? - दोस्तों, अगर आप एक यूटूबेर हैं है फिर या आप ब्लॉगर, आपको अपने कंटेंट के लिए एक इमेजेज की आवशयकता तो ज़रूर पड़ती होगी, आपने कई बार देखा होगा की यूट्यूब पे किसी वीडियो पे बहुत ही अच्छा थंबनेल रहता है और कई बार आप चाह के भी उतना अच्छा थंबनेल नहीं बना सकते, तो ऐसे में आप लोग सोचते होंगे की क्यों ना किसी दूसरे के वीडियो का thumbnail डाउनलोड करके उसका आप इस्तेमाल करें, मगर आप में से बहुत लोगों को शायद ये नहीं पता होगा की Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए क्यूंकि आज हम आपको Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें से जुडी जानकारी देने वाले हैं।
Youtube Thumbnail क्या होता है?
आप अगर यूट्यूब चलते होंगे तब आपने देखा होगा की किसी भी वीडियो के नाम के बगल में एक फोटो दिखाई देती है, उसे ही Thumbnail कहते हैं, Thumbnail किसी भी यूटूबेर के लिए बहुत मायने रखती है क्यूंकि Thumbnail ही देखकर लोग उस वीडियो के तरफ आकर्षिक होते है।
Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों, कई बार अच्छे thumbnail बनाने में बहुत समय लग जाता है , तो ऐसे में जल्दी करने का मात्र एक ही तरीका है की किसी दूसरे के वीडियो का थंबनेल डाउनलोड करके उसको अपने वीडियो में इस्तेमाल करना, तो अब हम आपको ये बताने वाले हैं की Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें। इसके लिए कुछ वेबसाइट है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो का थंबनेल download कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक https://www.youtubethumbnaildownloader.com/ पे क्लिक करके उस साइट पे पहुँच जाना है, जैसे ही आप उस साइट पे पहुंचेंगे, आप को इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
इसके बाद आपको यूट्यूब पे उस वीडियो को खोलना है जिसका आप thumbnail डाउनलोड करना चाहते है, उस वीडियो को खोलने के बाद आपको उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है
उसके बाद उस लिंक को ऊपर बताये गए वेबसाइट में जाके पेस्ट कर देना है, पेस्ट करने के बाद आपको उस वीडियो का thumbnail मिल जाएगा और साथ ही आपको उस thumbnail को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, वह पे क्लिक करते ही आपका थंबनेल डाउनलोड हो जाएगा
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको ये पोस्ट Youtube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें? पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें।
0 Comments