आज हम बहुत ज़्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक ऐसा सवाल पे चर्चा करने जा रहे है जो सवाल शायद आपके मन में भी होगा। सवाल यह है Blogging vs Youtube: ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कोन बेहतर है?

अगर मैं आपसे पूछता हूँ कि क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? तो आप सभी का उत्तर हाँ होगा। मगर ऑनलाइन पैसा कमाए तो कैसे कमाए? 

जब ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आती है तो हमारे सामने दो सबसे बड़े विकल्प होते हैं : पहला है यूट्यूब और दूसरा ब्लॉगिंग। लेकिन इन दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत ही कठिन काम होता है और बहुत सारे लोग जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, वो इसी चक्कर मे उलझ जाते हैं कि आखिर यूट्यूब चुनें या फिर ब्लॉगिंग।


youtube vs blogging


तो अगर आप भी इसी चिंता में हैं, तो आज आपकी यह चिंता दूर होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों विकल्प में से कौन सा विकल्प आपके लिए सही है।

यूट्यूब और ब्लॉगिंग, यही दोनों इस विकल्प है को ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाता है। अगर आप लिखने के शौकीन है और साथ ही साथ आप वीडियो बनाने के भी शौकीन हैं, तो आपको इन दोनों विकल्प को चुनना चाहिए और अगर लिखने या फिर वीडियो बनाने में से किसी एक को चुनना चाहते है तो ये पोस्ट अंतिम तक पढिये।

Blogging क्या है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने विचारों को लिख के लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यदि आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको लिखने का आदत होना चाहिए क्योंकि अगर आपको लिखने का शौक नहीं है, तो ब्लॉगिंग आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआती दौर में हैं, तो लिखना शायद आपके लिए कठिन हो सकता है मगर जैसे जैसे आप लिखेंगे, वैसे वैसे आप भी लिखने के शौकीन बन जाएंगे।

Blogging : एक पैसा कमाने का साधन

आप शायद अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाएंगे। अगर आपके ब्लॉग पे हर दिन बहुत सारे visitor आते हैं तो आपको पैसा की कमी कभी नहीं होगी|

Blogging से पैसा कमाने के साधन:



1) Adsence:

ये एक ऐसा साधन है जिसे हर ब्लोग्गेर्स इस्तेमाल करते है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए। इसके लिए आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद google adsence का approval लेना होता है, उसके बाद आपके ब्लॉग पे ads आना शुरू हो जाएगा, जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पे किसी ads को क्लिक करता है, तो आपको इसका पैसा मिलता है।

2) Affiliate Marketing:

किसी भी ब्लॉग के इनकम का 30-50% इसी साधन से आता है, वैसे तो आज के दौर में बहुत सारी डिजिटल कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है मगर इन सबसे लोकप्रिय affiliate अमेज़न का है। जब भी आप amazon के किसी भी प्रोडक्ट का affiliate लिंक शेयर करते हैं और कोई भी इंसान अगर आपके लिंक पे क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

3) sponsorship:

हर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कराती है, इसमे कंपनी आपको कोई प्रोडक्ट भेजती है और आपको इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताना होता है और इसे बदले में कंपनी आपको पैसा देती है, इसे ही sponsorship कहते हैं। हालांकि blogging के मुकाबले ये आपको यूट्यूब पे बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

Blogging Requirements:


1) Blogging प्लेटफॉर्म


ब्लॉगिंग में सबसे पहले आपको ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की ज़रूरत पड़ने वाली है। Blogger और Wordpress सबसे जाना माना ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें blogger एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पे आप अपने ब्लॉग एकदम फ्री में बना सकते हैं वहीं अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए wordpress एक अच्छा विकल्प होगा।

2) Domain

अगर आप अपना ब्लॉग blogger पे बनाते हो तो वहां पे आपको ब्लॉग्स्पॉट का sub-domain मिलता है जो कि देखने मे प्रोफेशनल नहीं लगता है।

3) Writing Skill


ब्लॉगिंग में जो सबसे ज़रूरी है वो writing skill है क्योंकि इसके बिना आप लिख ही नहीं सकते, अगर आपमें writing स्किल नहीं है तो सबसे पहले आपको इसे अपने अंदर विकसित करना पड़ेगा, तब ही आप ब्लॉगिंग कर पाएंगे।

Youtube क्या है?



यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप वीडियो बनाकर अपने विचारों को लोगों तक पहुंच सकते हैं। अगर आप एक सफल youtuber बनना चाहते हैं तो आपको वीडियो में खुद को अच्छे से प्रदशित करना होगा। और साथ ही साथ यूट्यूब के लिए आपको कैमरा, एडिटिंग आदि की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए|



Youtube से पैसा कमाने के साधन

1) Adsense:


यूट्यूब से पैसा कमाने का सबसे बड़ा साधन google adsense है। जब आपके यूट्यूब चैनल पे एक हज़ार सब्सक्राइबर और चार हज़ार घंटे watch time हो जाता है तो आपको अपने चैनल पे Adsense Approval लेना होता है, जब आपका अडसेंस aproved हो जाता है, तो यूट्यूब पर आपके हर वीडियो से पहले ads आता है जिसके बदले आपको पैसा दिया जाता है।


2) Affiliate marketing:


ब्लॉग की तरह आप यूट्यूब पे भी affiliate marketing कर के एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसमें भी आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है और अगर कोई भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को लेता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

3) Sponsorship:


अगर आपका यूट्यूब चैनल पे अच्छे-खासे views आने लगते हैं तो आपको sponsorship मिलना शुरू हो जाता है, इसमें कोई भी कंपनी आपसे अपने प्रोडक्ट का review कराती है और उसके बदले आपको पैसा देती है।

Youtube channel requirement


अगर आप यूट्यूब पे carrier बनाना चाहते है तो उससे पहले आपको ये जानना बहुत ही ज़रूरी है कि आखिर इसके लिए आपको किन-किन चीजों की ज़रूरत होगी

1) Mobile / Computer:


इसमें जो सबसे बेसिक चीज़ है जिसकी आपको ज़रूरत पड़ेगी वो मोबाइल या फिर कंप्यूटर है, हालांकि इन दोनों में से कोई एक भी आपके पास है तो चलेगा। क्योंकि अगर आपके पास मोबाइल या फिर कंप्यूटर ही नहीं होगा तो आप वीडियो अपलोड कैसे करोगे।

2) Camera:


यूट्यूब पे वीडियो बनाने के लिए आपको एक कैमरा की ज़रूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप वीडियो शूट कर पाएंगे। अगर आप कैमरा नहीं खरीदना चाहते हैं पर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप फ़ोन के कैमरा से भी वीडियो बना सकते हैं

3) Lightening Setup:


अगर आपके वीडियो में lightening अच्छा नहीं है तो आपके वीडियो का क्वालिटी अच्छा नहीं होगा, तो अगर आप खराब क्वालिटी वाला वीडियो अपलोड करोगे तो लोग उसे देखना पसंद नही करेंगे।

Similarities between youtube and blogging:-


यहां पे हम आपको कुछ बातें बताने वाले है जो कि दोनों में कॉमन है।


1) original content:


यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग, दोनों के लिए आपको original कंटेंट चाहिए। अब आप सोचेंगे कि जो बात में बताने वाला हूँ वो तो यूट्यूब या फिर किसी और ब्लॉग पे पहले से मौजूद है, तो फिर मेरा कंटेंट original कैसे होगा, तो आपको बता दें कि original कंटेंट का मतलब होता है कि किसी भी चीज़ को अपने तौर से समझना ना कि किसी दूसरे का तरीका को कॉपी करना।

2) Lots of learning:


आपको दोनों प्लेटफॉर्म पे काम करने के लिए बहुत कुछ सीखना होता है मगर इन दोनों में आप कितना जानते हो, इससे कई ज्यादा मायने ये रखता है कि आप किसी चीज़ को कितने अच्छे से समझा सकते हो।

3) Hard work:


यूट्यूब और ब्लॉगिंग, ये दोनों में सफलता पाने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करना पड़ता है। यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना, उसको एडिट करना और ब्लॉगिंग के लिए आर्टिकल लिखना सच में बहुत मेहनत वाला काम है। हालांकि में देखने में ये सब काम बहुत आसान है पर वास्तविक में बहुत ही कठिन है। किसी भी टॉपिक पे वीडियो इस फिर ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने से पहले बहुत ही रिसर्च करना पड़ता है

4) Takes time to show result:

ध्यान रखें कि इन दोनों का अच्छा परिणाम देखने मे बहुत समय लगता है। इस नहीं होता है आप आज शुरू करो और आपको दो दिन के बाद उसके परिणाम का उम्मीद करो। क्योंकि शुरू में तो आपके ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल को कोई जानता ही नहीं है, ऐसे मे ना तो कोई आपका ब्लॉग पढ़ने वाला होगा और ना ही कोई वीडियो देखने वाला।


Blogging vs youtube: which is more profitable?


online income


अकसर पूछे जाने वाला ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है की यूट्यूब और ब्लॉगिंग, इन दोनों में से किसको चुनें जिससे हम ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमा पाएं, तो इसका सिर्फ एक ही जवाब है कि आपका कमाई सिर्फ इसी पे निर्भर करता है कि आपका ट्रैफिक कितना है, जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना ज्यादा इनकम। आप यूट्यूब से तभी पैसा कमा पाएंगे जब आपके वीडियो पे अच्छे खासे views आते हैं, हालांकि यूट्यूब पे CPC (cost per click) काफी कम होता है ब्लॉग की तुलना में। यूट्यूब पे आपको तभी पैसा मिलता है जब कोई आपके वीडियो के एड्स पे क्लिक करता है या फिर आपके वीडियो को 30 सेकंड तक देखता है।
वहीं अगर ब्लॉगिंग की बात करें तो आप ब्लॉग से बहुत ज़्यादा पैसा कमा सकते हो क्योंकि ब्लॉग का CPC बहुत ही ज़्यादा होता है।


Youtube and blogging together


अगर अभी तक पढ़ने के बाद अगर आप ये सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग बेहतर है या फिर यूट्यूब बेहतर है, तो आप अपने अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं। मगर सोचिये की क्यों ना ब्लॉगिंग और यूट्यूब दोनों को साथ में करें। अगर आप इन दोनों को एक साथ करना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए समय भी है तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है। इससे पहले फायदा तो यह होगा कि इससे आप अपने यूट्यूब के ट्रैफिक को ब्लॉग पे भेज सकते हैं और अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को यूट्यूब पे भेज सकतें है, और दूसरा फायदा की जब आप एक साथ दोनों पे काम करोगे तो इससे आपका कमाई भी बढ़ेगा।



मुझे पूरा उम्मीद है कि youtube vs blogging के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप यूट्यूब या ब्लॉगिंग में से किसी एक को अपने अनुसार चुन सकते हैं और अब आपका इससे जुड़ी सारा भर्म भी दूर हो गया होगा। अगर आपको इस पोस्ट जुड़ी कोई सुझाव या फिर कोई परशान है तो हमें निचे कमेंट में ज़रूर बताये | और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें