iQOO 3 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे, कीमत है 36,990 से शुरू - iQOO 3 अब भारत में बिकने के लिए तैयार है, iQOO 3 को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पे पहले सेल के लिए लगाया जाएगा, ये फ़ोन हाल में ही लांच हुए Realme X50 pro को सीधा टक्कर देगा, इस 5G फ़ोन का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार क्र रहे है, वैसे इसकी भारतीय कीमत की बात करें तो iQOO 3 के 4G वैरिएंट को 36,990 में लांच किया गया है
iQOO 3 के वैरिएंट की बात करें तो इसे 2 वैरिएंट में लांच किया गया है, पहला वैरिएंट 4G है जिसमे 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है और इस वैरिएंट की कीमत है 36,990 रूपए, और इसके 5G वैरिएंट 12GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,990 रूपए है, वहीं अगर आप iQOO 3 के खरीदारी के वक़्त ICIC बैंक के क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3000 का कैशबैक मिलेगा
iQOO 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.44 inch का 1080 X 2400 पिक्सेल फुल HD+ HDR 10+ सर्टिफाइड सुपर अमोलेड डिस्प्ले वो भी टच सैंपलिंग 180 hertz के साथ देखने को मिलेगा, सुपर अमोलेड डिस्प्ले लगे होने के कारन इसका डिस्प्ले कलर काफी ज़बरदस्त देखने को मिलेगा, इसके साथ ही साथ आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा
इसके एंड्राइड वर्शन की बात करें तो ये चलता है एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन एंड्राइड 10 पे, और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लगा है 2.84 गीगाहर्ट्ज पे चलने वाला Snapdragon 865 octacore को क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है जो की 8 nm के चिपसेट से बना हुआ है और 12 GB के DDR5 RAM लगी हुई है और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, इस फ़ोन की बात करें तो इसमें आपको 4,440 mAh की बैटरी मिलेगी और इस फ़ोन के वज़न की बात करें तो इस फ़ोन का वज़न है 214.5 ग्राम है
iQOO 3 के कैमरा की बात करें तो इसमें मिलेगा आपको मिलेगा Quad rear camera setup यानी की इसके पीछे साइड में चार कैमरा लगे हुए हैं, इसमें आपको f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, और उसके बाद यहां पे है 13 मेगापिक्सेल का optical zoom के साथ आने वाला कैमरा जिसका optical ज़ूम है 2X जो की 20X ज़ूम तक जा सकता है, फिर है एक 13 मेगापिक्सेल का wide angle कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का बुक्के इफ़ेक्ट के लिए कैमरा है, और अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां पे कोने में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है जो की indisplay है।
तो उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट iQOO 3 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे, कीमत है 36,990 से शुरू पसंद आया होगा
iQOO 3 5G |
iQOO 3 के वैरिएंट की भारतीय कीमत
iQOO 3 के वैरिएंट की बात करें तो इसे 2 वैरिएंट में लांच किया गया है, पहला वैरिएंट 4G है जिसमे 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है और इस वैरिएंट की कीमत है 36,990 रूपए, और इसके 5G वैरिएंट 12GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,990 रूपए है, वहीं अगर आप iQOO 3 के खरीदारी के वक़्त ICIC बैंक के क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3000 का कैशबैक मिलेगा
iQOO 3 के फीचर्स
iQOO 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.44 inch का 1080 X 2400 पिक्सेल फुल HD+ HDR 10+ सर्टिफाइड सुपर अमोलेड डिस्प्ले वो भी टच सैंपलिंग 180 hertz के साथ देखने को मिलेगा, सुपर अमोलेड डिस्प्ले लगे होने के कारन इसका डिस्प्ले कलर काफी ज़बरदस्त देखने को मिलेगा, इसके साथ ही साथ आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा
iQOO 3 5G |
इसके एंड्राइड वर्शन की बात करें तो ये चलता है एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन एंड्राइड 10 पे, और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लगा है 2.84 गीगाहर्ट्ज पे चलने वाला Snapdragon 865 octacore को क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है जो की 8 nm के चिपसेट से बना हुआ है और 12 GB के DDR5 RAM लगी हुई है और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, इस फ़ोन की बात करें तो इसमें आपको 4,440 mAh की बैटरी मिलेगी और इस फ़ोन के वज़न की बात करें तो इस फ़ोन का वज़न है 214.5 ग्राम है
iQOO 3 का कैमरा
iQOO 3 5G camera |
Display Size
|
6.44 inch
|
Resolution
|
2400 x 1080
|
Resolution Type
|
Full HD+
|
Display Type
|
Super Amoled
|
OS
|
Android 10
|
Processor
|
Snapdragon 865
|
Clock Speed
|
2.8 GHz
|
Storage
|
128 GB
|
RAM
|
12 GB
|
Rear Camera
|
48MP+13MP+13MP+2MP
|
Front Camera
|
16 MP
|
Network Type
|
5G
|
Battery
|
4400 mAh
|
तो उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट iQOO 3 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे, कीमत है 36,990 से शुरू पसंद आया होगा
0 Comments