आज कल के ज़माने में हमारा लगभग सारा काम ऑनलाइन होता है, हो भी क्यों ना, हमारे देश की तकनीक में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन इस तकनीकी युग में हमारे सिक्योरिटी का भी खास धेयान रखा गया है। आज कल लगभग सब आदमी gmail, facebook, whatsapp, instagram या ओर भी कई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, इन सोशल मीडिया पे हमारे कई सारे पर्सनल डेटा मौजूद है, इसलिए इनकी सिक्योरिटी को और भी बढ़ाने के लिए 2 step verification का कन्सेप्ट लाया गया है। आज लगभग हर बड़ी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे gmail, whatsapp, twitter, फेसबुक और यहां तक अब बैंक में online transaction में भी 2 step verification का इस्तेमाल होने शुरू हो गया जिससे आपका पर्सनल इनफार्मेशन ओर भी सुरक्छित है।
लेकिन दोस्तों, आप में से बहुत लोगों को ये नही पता होगा कि 2 step verification क्या है, तो हम आज आपको 2 step वेरिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढियेगा।
2 step verification को 2 factor authentication भी कहा जाता है। पहले जान लेते हैं कि 2 step verification की ज़रूरत क्यों पड़ी, दरअसल आप में से बहुत सारे लोग कई सारे एकाउंट जैसे फेसबुक एकाउंट, व्हाट्सएप्प एकाउंट, ट्विटर एकाउंट, इंस्टाग्राम एकाउंट और भी कई सारे जगह पे एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, इसमे अगर किसी को आपके किसी एक चीज़ का पासवर्ड पता चल गया तो वो आपके सारे एकाउंट को एक्सेस कर सकता है, इसी अनहोनी से बचने के लिए 2 step authentication का इस्तेमाल किया जाता है, दरअसल में 2 step authentication किसी भी एकाउंट को एक्स्ट्रा लेवल की सुरक्षा प्रदान करता है।
जब भी आप अपने कोई भी एकाउंट लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको यूजरनाम और पासवर्ड भी डालना पड़ता है और इसके बाद वो लॉगिन हो जाता है। मगर 2 step verification में आपको एक ओर प्रॉसेस फॉलो करना पड़ता है उसके बाद ही आप लॉगिन हो पाओगे।
अगर आप अपने एकाउंट में 2 step verification को इनेबल कर लेते हैं तो आपको लॉगिन करते समय यूज़रनेम और पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा जिसे हम one time password भी बोलते हैं, उस otp को आपको डालना है तभी आप लॉगिन कर पाओगे।
आज कल के दौर में 2 step verification का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी हो गया है, नहीं तो वो दिन दूर नही जब आपका पर्सनल डेटा कोई चुरा ले, और आजकल हैकर लोग दूसरे के एकाउंट में बहुत ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं, अगर हम अपने एकाउंट में 2 step verification का इस्तेमाल ना करें, तो हैकर को एकाउंट हैक करने में बहुत आसानी होती है। या फिर मानलीजिए की आपके सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड किसी को मालूम चल गया, ऐसे में वो आपके एकाउंट में लॉगिन होने की कोशिश जरूर करेगा और चुकी उसको आपका पासवर्ड मालूम है, तो वो अस्सनी से लॉगिन हो सकता है, लेकिन अगर आप अपने एकाउंट में 2 step verification को इनेबल कर लेंगे तो कोई दूसरा आदमी चाहे उसको आपका पासवर्ड ही क्यों ना मालूम हो, वो पासवर्ड जानने के बाद भी आपका एकाउंट लॉगिन नही कर सकता क्योंकि इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा जो कि सिर्फ आपको ही पता है
वैसे तो two step verification बहुत काम की चीज़ है जो कि आपके किसी भी एकाउंट को unauthorised एक्सेस होने से बचाती है लेकिन इसके साथ ही साथ इसका बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है, पर ये नुकसान होने की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत ही है, तो आपको इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। 2 step verification के लिए आपको अपने एकाउंट से एक मोबाइल नंबर जोड़ना पड़ता है जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कहते है। अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाए या फिर आपका वो नंबर बंद हो जाए, तो आपको अपने एकाउंट में लॉगिन होने में पडेशनी आ सकती है। मगर आम तौर पे इस केस जल्दी देखने को नहीं मिलता है।
तो अगर आपको अपने किसी भी एकाउंट जैसे फेसबुक एकाउंट, व्हाट्सएप्प एकाउंट, इंस्टाग्राम एकाउंट या फिर किसी भी तरह के एकाउंट की सुरक्षा चाहते हैं तो आप भी two step verification का इस्तेमाल अवश्य करें।
फेसबुक का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है, तो इसकी सुरक्षा के लिए two step verification को इनेबल करना बहुत ज़रूरी है, अब हम आपको ये बताने वाले हैं कि फेसबुक में 2 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे स्टार्ट करें। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
Step 2- अब आपको अपने फेसबुक एकाउंट के सेटिंग में जाना है
Step 3- उसके बाद आपको security and login वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है,
Step 4- उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा, उसमेंसे आपको use two-factor authentication को सेलेक्ट करना है
Step 5- इसको क्लिक करने के बाद आपको आने एकाउंट का पासवर्ड डालना है
Step 6- इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा, वहां पे आपको text message वाला ऑप्शन को select कर लेना है।
Step 7- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp आयेगा, वो डाल देना है,
Step 8- अब आपको get started पे क्लिक करना है
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके फेसबुक एकाउंट का 2 step verification स्टार्ट हो जाएगा।
उम्मीद है दोस्तों की आपको ये पोस्ट Two step verification क्या है पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको इससे संबंधित कोई सुझाव या प्रशन हैं तो नीचे कमेंट में ज़रूर बताये।
लेकिन दोस्तों, आप में से बहुत लोगों को ये नही पता होगा कि 2 step verification क्या है, तो हम आज आपको 2 step वेरिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढियेगा।
2 step verification क्या है?
2 step verification को 2 factor authentication भी कहा जाता है। पहले जान लेते हैं कि 2 step verification की ज़रूरत क्यों पड़ी, दरअसल आप में से बहुत सारे लोग कई सारे एकाउंट जैसे फेसबुक एकाउंट, व्हाट्सएप्प एकाउंट, ट्विटर एकाउंट, इंस्टाग्राम एकाउंट और भी कई सारे जगह पे एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, इसमे अगर किसी को आपके किसी एक चीज़ का पासवर्ड पता चल गया तो वो आपके सारे एकाउंट को एक्सेस कर सकता है, इसी अनहोनी से बचने के लिए 2 step authentication का इस्तेमाल किया जाता है, दरअसल में 2 step authentication किसी भी एकाउंट को एक्स्ट्रा लेवल की सुरक्षा प्रदान करता है।
जब भी आप अपने कोई भी एकाउंट लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको यूजरनाम और पासवर्ड भी डालना पड़ता है और इसके बाद वो लॉगिन हो जाता है। मगर 2 step verification में आपको एक ओर प्रॉसेस फॉलो करना पड़ता है उसके बाद ही आप लॉगिन हो पाओगे।
अगर आप अपने एकाउंट में 2 step verification को इनेबल कर लेते हैं तो आपको लॉगिन करते समय यूज़रनेम और पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा जिसे हम one time password भी बोलते हैं, उस otp को आपको डालना है तभी आप लॉगिन कर पाओगे।
2 step verification क्यों जरूरी है
आज कल के दौर में 2 step verification का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी हो गया है, नहीं तो वो दिन दूर नही जब आपका पर्सनल डेटा कोई चुरा ले, और आजकल हैकर लोग दूसरे के एकाउंट में बहुत ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं, अगर हम अपने एकाउंट में 2 step verification का इस्तेमाल ना करें, तो हैकर को एकाउंट हैक करने में बहुत आसानी होती है। या फिर मानलीजिए की आपके सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड किसी को मालूम चल गया, ऐसे में वो आपके एकाउंट में लॉगिन होने की कोशिश जरूर करेगा और चुकी उसको आपका पासवर्ड मालूम है, तो वो अस्सनी से लॉगिन हो सकता है, लेकिन अगर आप अपने एकाउंट में 2 step verification को इनेबल कर लेंगे तो कोई दूसरा आदमी चाहे उसको आपका पासवर्ड ही क्यों ना मालूम हो, वो पासवर्ड जानने के बाद भी आपका एकाउंट लॉगिन नही कर सकता क्योंकि इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp आएगा जो कि सिर्फ आपको ही पता है
2 step वेरिफिकेशन का सबसे बड़ा नुक्सान!
वैसे तो two step verification बहुत काम की चीज़ है जो कि आपके किसी भी एकाउंट को unauthorised एक्सेस होने से बचाती है लेकिन इसके साथ ही साथ इसका बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है, पर ये नुकसान होने की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत ही है, तो आपको इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। 2 step verification के लिए आपको अपने एकाउंट से एक मोबाइल नंबर जोड़ना पड़ता है जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कहते है। अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाए या फिर आपका वो नंबर बंद हो जाए, तो आपको अपने एकाउंट में लॉगिन होने में पडेशनी आ सकती है। मगर आम तौर पे इस केस जल्दी देखने को नहीं मिलता है।
तो अगर आपको अपने किसी भी एकाउंट जैसे फेसबुक एकाउंट, व्हाट्सएप्प एकाउंट, इंस्टाग्राम एकाउंट या फिर किसी भी तरह के एकाउंट की सुरक्षा चाहते हैं तो आप भी two step verification का इस्तेमाल अवश्य करें।
फेसबुक पे 2 step verification कैसे करें?
फेसबुक का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है, तो इसकी सुरक्षा के लिए two step verification को इनेबल करना बहुत ज़रूरी है, अब हम आपको ये बताने वाले हैं कि फेसबुक में 2 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे स्टार्ट करें। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
Step 2- अब आपको अपने फेसबुक एकाउंट के सेटिंग में जाना है
Step 3- उसके बाद आपको security and login वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है,
Step 4- उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा, उसमेंसे आपको use two-factor authentication को सेलेक्ट करना है
Step 5- इसको क्लिक करने के बाद आपको आने एकाउंट का पासवर्ड डालना है
Step 6- इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा, वहां पे आपको text message वाला ऑप्शन को select कर लेना है।
Step 7- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक otp आयेगा, वो डाल देना है,
Step 8- अब आपको get started पे क्लिक करना है
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके फेसबुक एकाउंट का 2 step verification स्टार्ट हो जाएगा।
उम्मीद है दोस्तों की आपको ये पोस्ट Two step verification क्या है पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको इससे संबंधित कोई सुझाव या प्रशन हैं तो नीचे कमेंट में ज़रूर बताये।
0 Comments