मकर संक्रांति का त्यौहार हर साल बहुत ही धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है, इसे पतंगों का का तयोहार भी कहा जाता है, मकर संक्रांति का तयोहार तिल और गूढ़ से बानी मिठाइयों के लिए ही जाना जाता है ,
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की बधाइयाँ देते हैं ,
आज हम आपके लिए makar sankranti wishes, happy makar sankranti, makar sankranti 2020 wishes, makar sankranti wishes in hindi, happy makar sankranti 2020 shayree लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये दे सकतें है
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti 2020
दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
Happy Makar Sankranti 2020
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजाला
मिट जाए सब कलेश दिलों से
मकर संक्रांति पर यही सन्देश हमारा
Happy Makar Sankranti 2020
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति!!
Happy Makar Sankranti 2020
तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही अब शुरुआत!!
Happy Makar Sankranti 2020
रात गुज़ारी जिस तरह दुश्मन-घर मेहमान
होगी इक दिन घर मिरे फूलों की बरसात
मैं पगला इस आस में हँसता हूँ दिन रात
दिल में रह मकर संक्रांति की हर एक याद
Happy Makar Sankranti 2020
तन में मस्ती और मन में उमंग
दे कर सबको अपनापन गूढ़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर लें आकाश में अपने रंग
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमे है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti 2020
इससे पहले की मकर संक्रांति की शाम हो जाए
मेरा संदेशा औरों की तरह आम हो जाए
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2020
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी
Happy Makar Sankranti 2020
एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम साब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ
Happy Makar Sankranti 2020
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल के लड्डू गब-गब खा जाओ
लूटेंगे खूब सारे पतंग इस बार
आया है मकर संक्रांति का तयोहार
Happy Makar Sankranti 2020
बहार देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !
Happy Makar Sankranti 2020
जो देखा समझा सुना ग़लत रहा मीज़ान
और निकट आ ज़िंदगी हो तेरी पहचान
मकर संक्रांति का हुआ आगमन
आओ मिलकर करें मकर संक्रांति का अभिनन्दन
Happy Makar Sankranti 2020
पतंगों का नशा,
माँझें की धार ,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आप सभी को पतंगों का तयोहार
Happy Makar Sankranti 2020
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
Happy Makar Sankranti 2020
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!
Happy Makar Sankranti 2020
आसमान में पतंगों की बहार,
चारों तरफ सूरज की रोशनी हो,
मेरी दुआ है यही इस सक्रांति पर
आप के मुख पर मुस्कान ही मुस्कान हो
Happy Makar Sankranti 2020
खुशियों के त्योहार के साथ,
नई शुरुआत हो चुकी है!
आपको मकर संक्रांति की
ढेर सारी शुभकामनाएं!Happy Makar Sankranti 2020
कामना है कि आप भी ऊंचांइयों को छुएं,
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे,
आपको और आपके परिवार को,
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti 2020
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
Happy Makar Sankranti 2020
भीतर क्या क्या हो रहा ऐ दिल कुछ तो बोल
एक आँख रोए बहुत एक हँसे जी खोल
सूर्य देव से अपनी हर बात बोल
दिल से बोल हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
नीले- नीले आसमां में
उड़ती रंग बिरंगी पतंगे
जैसे नीले-नीले सागर में
तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ
मस्त मानेगा संक्रांति का त्यौहार
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार
Happy Makar Sankranti 2020
पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी , झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
happy makar snakranti 2020 |
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Makar Sankranti 2020
दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
Happy Makar Sankranti 2020
संक्रांति का आया त्यौहार,
गुड़ जैसी मीठी खुशियों का त्यौहार,
मनाये दिल से इस बार ये त्यौहार
ख़ुशी बांट के ख़ुशी से मनाये ये त्यौहार.
Happy Makar Sankranti 2020
आसमान पर छा गई घटा घोर-घनगोर
आया मकर संक्रांति का त्यौहार
कहने लगे अब आइए सर पर है त्यौहार
घर मेरा नज़दीक है तारों के उस पार
आप सबको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2020
हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
Happy Makar Sankranti 2020
मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे
सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये
खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको
मकरसंक्रांति का यह त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2020
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे
Happy Makar Sankranti 2020
सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
Happy Makar Sankranti 2020
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Happy Makar Sankranti 2020
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की |
Happy Makar Sankranti 2020
रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2020
पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
Happy Makar Sankranti 2020
उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग।
Happy Makar Sankranti 2020
सजने लगी है आरती की थाली...
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं...
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti 2020
काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई
Happy Makar Sankranti 2020
मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2020
तिल के पकवानों की मिठास
ज़िन्दगी में बहार पतंग की तरह
आकाश में बुलंदी पायें
और अपनी मेहनत की डोर से
उस बुलंदी को संभाला कर राखिय
हैप्पी मकरसंक्रांति 2020
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें 2020
उसी तरह आपका घर भी रोशन हो, हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
सजने लगी है आरती की थाली, मंदिर में
बजने लगी हैं घंटियां' और सजने लगी
हैं आरती की थाली सूर्य की रोशन किरणों
के साथ अब तो सुनाई देती है एक
ही बोली। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
Happy Makar Sankranti 2020
प्रेम रतन धन पायो
सर्दी को मौसम आयो
दो दिन मे एक बार नहायो
गरम पानी से नहायो
स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो
खूब गज़क मूफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना मे कांई समझायो
वरना सर्दी लग जाएगी भायो
काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार
सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2020
मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
Happy Makar Sankranti 2020
संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए
Happy Makar Sankranti 2020
तिल के पकवानों की मिठास
ज़िन्दगी में बहार पतंग की तरह
आकाश में बुलंदी पायें
और अपनी मेहनत की डोर से
उस बुलंदी को संभाला कर राखिय
हैप्पी मकरसंक्रांति 2020
पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti 2020
मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन में
अंधेरा छंट जाए और ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्जवल हो जाए!
Happy Makar Sankranti 2020
सुबह से लेकर शाम हो, पतंगों की आसमान में उड़ान हो
मीठे पकवान और आपकी मीठी मुस्कान हो
आपको मकर संक्रांति त्योहार ढेर सारी शुभकामनाएं
Til Pakwano ki mithas zindagi me bhariye
ptango ki tarah akash me bulandi paiye
aur apni mehanat ki dor se us bulandi ko sambhal k rakhiye
happy makarsankranti
Til Pakwano Ki Mithas Zindagi Me
Bhariya Ptango Ki Tarah Akash
Me Bulandi Paiya Aur Apni Mehanat
Ki Dor Se Us Bulandi Ko Sambhal
Ke Rakhiya Happy Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti 2020
Har Kushi Ki Dilon Mein Hoti Hai
Dhun Dil Aur Kaan Khol Kar Sunn
Har Naye Mod Par Milega Pyar
Swagat Kar Iska, Ye Hai Sankranti
Ka Tyohar Happy Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti 2020
Meethe gud mein mil gaye til
Udi patang aur khil gaye dil
Har din sukh aur harpal shanti
Mubarak ho apko Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti 2020
Tyohar Nahi Hota Apna Ya Paraya,
Tyohar Hai Wahi Jo Sabne Milkar Manaya,
To Mila Do Gud Aur Til,
Aur PATANG Sang Ud Jane Do DIL.
HAPPY MAKAR SANKRANTI
Mithi Boli,Mithi juban,
MAKAR SANKRAT ka
yahi hai paigam
Take sweet,Talk sweet & be SWEET ,
Happy Makar Sankranti 2020
Lets meet the family,
Be together on the special day,
Homage for elders ,
token money for youngers today !
Its Kaanum makar sankranti,
Joy happiness, fun along with
Sarkarai makar sankranti..
All we say!
Happy makar sankranti all the Way!
Happy Makar Sankranti 2020
makar sankranti Parva hai Khushio ka, Ujalo ka
Is makar sankranti Aapki zindagi khushio se bhari ho
Duniya ujalo se roshan ho
Happy makar sankranti
Happy Makar Sankranti 2020
makar sankranti is a special time when family And friends get together
Wishing laughter and fun to cheer your days
In this festive season of makar sankranti and always
Happy makar sankranti To all
Begin this year with positive thoughts
And celebrate the festival with good cheer
May all your dreams come true
Finally our favorite makar sankranti is here
Happy Makar Sankranti 2020
Heres a wish coming from heart
Nothing should make us part
Sending you makar sankranti wishes in a bullock cart
May God give you success in all your art
Happy Makar Sankranti 2020
May Parvati shower her blessings,
May Lord Ganesha gives his praisings,
May all harvests get more yield
and our cattle always help us in field.
Happy Makar Sankranti 2020
May this Sankranti be so special
that you never ever feel lonely again
and be surrounded by loved ones throughout!
Happy Makar Sankranti!
On this Makar Sankranti,
Sweet surprises, Rays of Joys,
so much Fun and a Grand Celebration to you all!
Happy Makar Sankranthi!
May your life be blessed with love.
May your life be blessed with lakshmi
May your life be blessed with happiness.
Happy Makar Sankranti!
Makar Sankranti Marks Joy And Cheer And Brings Along Everything That�s Best. May The Festival Of Harvest Season Be One That Brings Along With It All That�s Best And Everything You Deserve. Have A Memorable Makar Sankranti !
Happy Makar Sankranti To All! We Thank Sun For Burning Himself To Save Us. We Thank Plants Sacrificing Their Life For Us And We Thank All The Creatures Helping Us To Live In This World For Some Time.
As You Joyfully Celebrate The Festival Of Makar Sankranti And Welcome The Harvest Season, This Greeting Is Being Sent Your Way, To Wish You Everything, That The Occasion Is Meant To Bring. Have A Happy Makar Sankranti!
This Greeting Is Being Sent Your Way, To Wish You Everything That The Occasion Is Meant To Bring. Have A "Happy Makar Sankranti" Wishing You A Happy New Year & A Happy Makar Sankranti
Enjoy the festival with sweetness of happiness dipped in honey happy makar sankranti
As the sun starts northward journey. he makes all the happiness of throughout this year. i wish you and your family a very happy makar sankranti. Happy Makar Sankranti 2020
Some called it Makar Sankranti, some call it Pongal and for others it is Uttarayan. But for all it is the harvest festival. But whatever the terminology, it is the festival of flying colourful kites, some handmade and some readymade.
Happy Makar Sankranti
Sankranti, The Festival Of The Sun Is Here ! May It Bring You Greater Knowledge And Wisdom And Light Up Your Life For The Entire New Year. Happy Sankranti ! Happy Makar Sankranti 2020
Fill your Life With Sugariness And Sweetness. May The Sun Spread Peace, Amusement And Prosperity In Your Life. Happy Makar Sankranti 2020
Best wishes of Makarsankranti!"
"May this harvest season bring you prosperity
Wishing you a very Happy lohri & Makar Sankranti as well."
Best wishes for a happy and prosperous Makar Sankranti 2020! Hope the Sun God fulfills all your wishes on this auspicious occasion
The sun rises with new hope
Kites fly with vigour crops
Are ready to be harvested
All denoting hope,
Joy and abundance.
Happy Makar Sankranti 2020
With great devotion,
Fervor and gaiety,
With rays of joy and hope,
Wish you and your family
Happy Makar Sankranti 2020
अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस..
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास..!!
मकर-संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
बचपन में जब बेफ़िक्र हो कर पूरा दिन छत पर पतंग उड़ाते बीत जाता
और गजक, रेवड़ी एयर तिल के लड्डू से मन तर जाता,
वो एहसास अब बस ख़्यालों में ही मिलता है
वो बचपन भी अब कहाँ मिलता है!
जिक्र तिल का था….
जब गुड़ पे लगा तो,
गज़क हो गया 😜
जब गाल पे लगा तो,
गजब हो गया 😅
#मकर_संक्रान्ति_की_शुभकामनाएं
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं।
वो आसमाँ में किसी पतंग सी उड़ती रही
मैं उस पतंग के पीछे-पीछे भागता रहा
मुझे भी पतंग बन उड़ना है आसमान में,
पर उस मांझे के साथ नही ,
जो गले मिलकर गला काट दे,,
पतंग की उड़ान मुजमे उड़ान भर देती थी
अब सिर्फ कटी पतंगों पर ध्यान जाता है मेरा
सबकी नजरों ने उड़ती पतंग की खुशियों को परखा
जो लेहरा रही थी हवाओं में,
मगर तनाव झेल रहे उस धागे का दर्द
पतंग उड़ाते उन हाथो के सिवा किसी ने ना जाना।
हम बस अपनी छत पर पेज लड़ा रहे थे ..
किसी की हँसी पर अपनी पतंगे गवा रहे थे ..
न जाने कब हमे वो हवाऐं बहा गई…
उनकी हँसी हमै रास आ गई..
अब लाज़मी बगावत की आँधी उठेगी
.
शायद न हमारी पतंग बचेगी और ना उनकी पतंग बचेगी …
अपने ख्यालों में चले अब हम ही हैं बेचारे
नाकारा सही मगर चाहत-ए- इश्क के हें मारे …
Til hum hai, aur Gul aap
Mithai hum hai, aur Mithas aap
May the Makar Sankranti fire burn all the sadness moment and bring joy and happiness.
Saal ke pahale tyohar hai Ya,
Happy Makar Sankranti.
आज़ाद पतंग सी थी ज़िन्दगी मेरी,
माँजे की हद ने थाम दिया,
फिर तेज़ हवा को झोका आया,
मांजा भी ये सह न पाया,
मौसम ने उसका साथ दिया,
अब बंदिश नहीं आज़ाद थी वो,
खुले आसमान में उड़ती रही वो उड़ती रही ..
❤️Today I saw a kite trapped in
between the branches of tree….❤️
💙And birds flying freely in the sky….💙
💛And Realised…..💛
😊उड़ना तब तक ठीक है जब तक😊
🤗 तुम अपनी मर्ज़ी से उड़ रहे हो….🤗
🖤#Fly only when you know
you have wings…🖤
पतंग उड़ाने चढ़ा था छत पर,
पर उनका दीदार हो गया,
बड़े अरसे तक समझाकर रखा था दिल को मैंने अपने,
फ़िर भी, फ़िर से, उन्हीं से प्यार हो गया।
Kabhi Vo Patang Nhi Chhodta Tha,
Uske Piche Piche Bhagta Tha,
Aaj Vo Patang Ki Taraf Dekha Tak Nahi,
Kuki Aaj Vo Bada Ho Gya Hai…
Today on the eve of Makar Sankaranti.
We welcome the new season with a happy,
sweet & enthusiastic manner.
Similarly, it teaches us to
welcome every challenge and
new think with same happiness & Enthusiasm….!
इस मकर संक्रान्ति
सुलझा देंगे उलझे रिश्तों का मांझा!
Happy Lohri Wishes in Hindi
सरसो के साग की खुशबू,
मक्के दी रोटी की बहार,
बहुत सारी मस्ती और दुलार,
आपको मुबारक लोहड़ी का त्योहार।
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ
हैप्पी लोहड़ी
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको लोहरी की शुभकामनाएं
हैप्पी लोहड़ी
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
दुआ करते हैँ कि ..
तेरी लिए ये लोहड़ी का त्यौहार हो सुपर डुपर हिट।।
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
एक दिन पहले, ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको, लोहड़ी का त्योहार
दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
रेवड़ी और मूंगफली की बहार आई है,
खेतों में खुशियां लौट आई हैं,
लोहड़ी के त्योहार का दिन जो साथ लाई है,
हैप्पी लोहड़ी।
चांद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक
काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी
हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं,
कोई हमसे पहले आपको विश न कर दे,
इस बात से डरते हैं,
इसलिए चलिए जल्दी से
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करते हैं।
फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावेंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फैमिली ए वैरी हैप्पी लोहड़ी।
ढोल की धूम से, भंगड़े की ताल से,
लोहड़ी त्योहार सजा हो अपनों के प्यार से,
मुबारक हो ये दिन आपको बार-बार,
लेकर आए खुशियां हर साल।
1 Comments
Wow fantastic blog, keep up the good work.
ReplyDeletefind beautiful Happy Makar Sankranti Wishes, Messages, Quotes | Makar Sankranti Whats app Status