मकर संक्रांति का त्यौहार पुरे भारत में बहुत धूम  धाम से मनाया जाता है, इसे पतंग का तयोहार भी कहते हैं, इस साल यानी 2020 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा| इस दिन लोग तिल और गुड़, रेवड़ी और गज्जक को प्रसाद के रूप में बांटे जाते हैं और खुशियाँ मनाई जाती हैं| इस पावन अवसर पे लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं, इस लिए हम आपके लिए मकर संक्रांति शायरी, मकर संक्रांति शुभकामनाये शायरी,  मकर संक्रांति नई शायरी लेकर आएं है जिसकी मदद से आप अपने दोस्त और परिजनों को मकर संक्रांति शायरी के साथ शुभ बधाई दे सकते हैं| 


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari



काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti

दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
Happy Makar Sankranti

happy makar snakranti

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजाला
मिट जाए सब कलेश दिलों से
मकर संक्रांति पर यही सन्देश हमारा
Happy Makar Sankranti



त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति!!
Happy Makar Sankranti

तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही अब शुरुआत!!

Happy Makar Sankranti

रात गुज़ारी जिस तरह दुश्मन-घर मेहमान
होगी इक दिन घर मिरे फूलों की बरसात
मैं पगला इस आस में हँसता हूँ दिन रात
दिल में रह मकर संक्रांति की हर एक याद
Happy Makar Sankranti

तन में मस्ती और मन में उमंग
दे कर सबको अपनापन गूढ़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर लें आकाश में अपने रंग
happy makar sankranti

Happy Makar Sankranti Shayari

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमे है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti


इससे पहले की मकर संक्रांति की शाम हो जाए
मेरा संदेशा औरों की तरह आम हो जाए
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti



ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी
Happy Makar Sankranti

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल के लड्डू गब-गब खा जाओ
लूटेंगे खूब सारे पतंग इस बार
आया है मकर संक्रांति का तयोहार
Happy Makar Sankranti

बहार देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !
Happy Makar Sankranti

happy makar snakranti

जो देखा समझा सुना ग़लत रहा मीज़ान
और निकट आ ज़िंदगी हो तेरी पहचान
मकर संक्रांति का हुआ आगमन
आओ मिलकर करें मकर संक्रांति का अभिनन्दन
Happy Makar Sankranti

पतंगों का नशा,
माँझें की धार ,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
 मुबारक हो आप सभी को पतंगों का तयोहार



Happy Makar Sankranti

तिल के पकवानों की मिठास
ज़िन्दगी में बहार पतंग की तरह
आकाश में बुलंदी पायें
और अपनी मेहनत की डोर से
उस बुलंदी को संभाला कर राखिय
हैप्पी मकरसंक्रांति

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई
Happy Makar Sankranti

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti


happy makar snakranti shayari
happy makar snakranti 






सजने लगी है आरती की थाली
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
Happy Makar Sankranti



उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग।
Happy Makar Sankranti

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
Happy Makar Sankranti



रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

Happy Makar Sankranti

सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
Happy Makar Sankranti


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari


सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे
Happy Makar Sankranti

मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे
सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये
खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको
मकरसंक्रांति का यह त्यौहार
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है



Happy Makar Sankranti

आसमान पर छा गई घटा घोर-घनगोर
आया मकर संक्रांति का त्यौहार
कहने लगे अब आइए सर पर है त्यौहार
घर मेरा नज़दीक है तारों के उस पार
आप सबको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti

makar sankranti shayari

संक्रांति का आया त्यौहार,
गुड़ जैसी मीठी खुशियों का त्यौहार,
मनाये दिल से इस बार ये त्यौहार
ख़ुशी बांट के ख़ुशी से मनाये ये त्यौहार.
Happy Makar Sankranti

पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti

भीतर क्या क्या हो रहा ऐ दिल कुछ तो बोल
एक आँख रोए बहुत एक हँसे जी खोल
सूर्य देव से अपनी हर बात बोल
दिल से बोल हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti


ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
Happy Makar Sankranti


पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली’
. चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
पतंग वाली मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti


कामना है कि आप भी ऊंचांइयों को छुएं,

आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे,
आपको और आपके परिवार को,
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti




आसमान में पतंगों की बहार,
चारों तरफ सूरज की रोशनी हो,
मेरी दुआ है यही इस सक्रांति पर
आप के मुख पर मुस्कान ही मुस्कान हो
हैप्पी मकर संक्रांति

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना!
Happy Makar Sankranti

हैप्पी मकर संक्रांति 

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
Happy Makar Sankranti

Pal pal sunhare phool khile
Kabhi na ho kaanto se saamna
Zindagi aapki khushiyon se bhare rhe
Yahi hai sankranti par hamari shubhkamnaye
Happy Makar Sankranti

वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।
Happy Makar Sankranti


सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है और मिथस आप,
साल के पहल टायहर से हो राही आज शूरुवत।
आप को हरि ताराफ से हैप्पी संक्रांट।
Happy Makar Sankranti

Makar Sankranti Images for Kids

मीठे दोस्त को,
मैं हैप्पी मकर संक्रांति भेजता हूं
प्यार के साथ आपके लिए शुभकामनाएं
मुझे उम्मीद है कि यह फसल है
पूरे साल और आप में सर्वश्रेष्ठ
मुनाफा कमाने के लिए बहुत सारे अनाज हैं।
हैप्पी मकर संक्रांति


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari



 मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
Happy Makar Sankranti


सूर्य नई आशा के साथ उगता है
पतंग फसलों के साथ पतंग उड़ते हैं
कटाई के लिए तैयार हैं
सभी उम्मीदों को इंगित करते हैं,
खुशी और बहुतायत।
Happy Makar Sankranti




मीठी बोली
मीठी जुबान
मकरसंक्रांति
का है ये ही पैगाम
हैप्पी मकरसंक्रांति


बेसन की रोटी निम्बू का आचार
दोस्तों की खुसी
अपनों का प्यार
सावन की बरसात
किसी का इंतजार
मुबाक हो आपको
ये मकरसंक्रांति का त्यौहार|
Happy Makar Sankranti

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
" हैप्पी मकरसंक्रांति "

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे |
हैप्पी मकरसंक्रांति

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

Makar Sankranti Images for Whatsapp in Hindi

दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
हैप्पी सक्रांति

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना
मकर सक्रांति की हार्दिक सुभकामना


गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
मकरसंक्रांति की सुभकामनाऐं

मीठे गुड में मिल गये तिल
उडी पतंग और खिल गये दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति
Happy Makar Sankranti


संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए
Happy Makar Sankranti

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें

Sankranti Laddu Til ke Images

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम रतन धन पायो
सर्दी को मौसम आयो
दो दिन मे एक बार नहायो
गरम पानी से नहायो
स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो
खूब गज़क मूफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना मे कांई समझायो
वरना सर्दी लग जाएगी भायो
काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो
मकर संक्रांति की शुभकामनायें




उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें

तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari



बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Makar Sankranti

त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2020


बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Makar Sankranti

नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटने चाहिए.
Happy Makar Sankranti

makar sanranti images

जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं
सभी को मकरसंक्राँति की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Makar Sankranti

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Happy Makar Sankranti

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
Happy Makar Sankranti

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे|
Happy Makar Sankranti

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !
Happy Makar Sankranti

Sankranti Mubarak Images


ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
Happy Makar Sankranti

आज़ाद पतंग सी थी ज़िन्दगी मेरी,
माँजे की हद ने थाम दिया,
फिर तेज़ हवा को झोका आया,
मांजा भी ये सह न पाया,
मौसम ने उसका साथ दिया,
अब बंदिश नहीं आज़ाद थी वो,
खुले आसमान में उड़ती रही वो उड़ती रही .
Happy Makar Sankranti


हैप्पी मकर संक्रांति 2021


देख पतंगो का दौर ,यादो के पर लग गये
उडी पतंग नील गगन मे और पेच लड गये
पेच लडते लडाते इक हसीं से नैन लड गये
एकाएक चली पुरवा, और खेल बदल गये
जहाँ करनी थी खींच ,बस वही ढील दे गये
दिल लगा ना दिलबर मिला, और पेच कट गये
नजर हटी तो जरा सी, कटी पतंग हो गये।
उडान के लिये बने थे, आज आसमां के हो गये।
Happy Makar Sankranti


ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
हैप्पी मकर संक्रांति।


त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति!!
Happy Makar Sankranti


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari


आओ मिलकर जश्न मनायें,
मकर संक्रांति का,
भेद-भाव को त्याग करें,
बनायें एक क्रान्ति सा,
लोगो का सम्मान करें,
बनायें पर्यावरण शान्ति का!!
Happy Makar Sankranti

शुभ मकर संक्रांति

पतंग उड़ाने चढ़ा था छत पर,
पर उनका दीदार हो गया,
बड़े अरसे तक समझाकर रखा था दिल को मैंने अपने,
फ़िर भी, फ़िर से, उन्हीं से प्यार हो गया।
Happy Makar Sankranti

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्‍योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्‍ती, थोड़ा सा प्‍यार,
एक दिन पहले, ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको, लोहड़ी का त्‍योहार
Happy Makar Sankranti

इससे पहले कि sankranti की शाम हो जाये
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

आज का दिन है अति पावन
मकर संक्रांति का है दिन
आज उड़ेगी आकाश में पतंग
होंगे लाल पिले सब रंग
गंगा में डुबकी लगाओ
करो शीतल तन और मन
दान करो चीनी चावल धान
कमाओ पुण्या बनाओ परमार्थ
जोड़ो हाथ ईशवर से वर माँगो
सब जन जीवन का हो कल्याण

हैप्पी मकर संक्रांति

रंग-बिरंगी पतंगें देख
सूरज दादा घबराए
कहीं मुझमें ना अटक जाए
खैर इसी में है अब तो
कि अभी ना बाहर आऊँ
उस छोटे बादल के पीछे
जाकर मैं छिप जाऊँ

हैप्पी मकर संक्रांति


आसमान में उड़ी पतंग,
बादल से जा जुड़ी पतंग।
छोटी-मोटी, बड़ी पतंग,
हीरे जैसी बड़ी पतंग।
पीले, नीले, लाल, गुलाबी,
कितने रंग में रंगी पतंग।
नीचे-ऊपर, ऊपर-नीचे,
लहरा-लहरा, जमी पतंग।
जितनी ढील उसे दी हमने,
उतनी सिर पर चढ़ी पतंग।
कोई खेंचे, कोई लपेटे,
पेंच लड़ाने जुटी पतंग।
आकर जो उससे टकराई,
हवा-हवा में लड़ी पतंग
बच्चों के दिल को बहलाती,
कभी डोर से कटी पतंग।
हम सबके भी मन को भाती,
सात रंगों में रंगी पतंग।
हैप्पी मकर संक्रांति

आसमान का मौसम बदला
बिखर गई चहुँओर पतंग।
इंद्रधनुष जैसी सतरंगी
नील गगन की मोर पतंग।।
मुक्त भाव से उड़ती ऊपर
लगती है चितचोर पतंग।
बाग तोड़कर, नील गगन में
करती है घुड़दौड़ पतंग।।
पटियल, मंगियल और तिरंगा
चप, लट्‍ठा, त्रिकोण पतंग।
दुबली-पतली सी काया पर
लेती सबसे होड़ पतंग।।
कटी डोर, उड़ चली गगन में
बंधन सारे तोड़ पतंग।
लहराती-बलखाती जाती
कहाँ न जाने छोर पतंग।

आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

सूरज ने मकर राशि में दाखिल होकर
मकर संक्रांति के आने की दी खबर
ईंटों के शहर में
आज बहुत याद आया अपना घर.
गन्ने के रस के उबाल से फैलती हर तरफ
सोंधी-सोंधी वो गुड की वो महँक
कूटे जाते हुए तिल का वो संगीत
साथ देते बेसुरे कंठों का वो सुरीला गीत.
गंगा स्नान और खिचड़ी का वो स्वाद,
रंगीन पतंगों से भरा आकाश
जोश भरी “वोक्काटा” की गूँज
सर्दियों को अलविदा कहने की धूम.
अब तुम्हारा साथ ही त्यौहार जैसा लगता है
तुम्हारे आँखों की चमक दीवाली जैसी
और प्यार के रंगों में होली दिखती है
तुम्हारे गालों का वो काला तिल
जब तुम्हारे होठों के गुड की मिठास में घुलता है
वही दिन मकर-संक्रांति का होता है!
वही दिन मकर-संक्रांति का होता है!!

आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


आसमान में चली पतंग मन में उठी एक तरंग
लाल, गुलाबी, काली, नीली,
मुझको तो भाती है पीली
डोर ना इसकी करना ढीली
सर-सर सर-सर चल सुरीली
कभी इधर तो कभी उधर
लहराती है फर फर फर।


आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं



ऐसी एक पतंग बनाएं
जो हमको भी सैर कराए
कितना अच्छा लगे अगर
उड़े पतंग हमें लेकर
पेड़ों से ऊपर पहुंचे
धरती से अंबर पहुंचे
इस छत से उस छत जाएं
आसमान में लहराएं
खाती जाए हिचकोले
उड़न खटोले-सी डोले
डोर थामकर डटे रहें
साथ मित्र के सटे रहें
विजय पताका फहराएं
हम भी सैर कर आएं
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मकर राशि पर सूर्य जब, आ जाते है आज !
उत्तरायणी पर्व का, हो जाता आगाज !!
कनकअौं की आपने,ऐसी भरी उड़ान !
आसमान मे हो गये , पंछी लहू लुहान !!
फिरकी फिरने लग गई, उड़ने लगी पतंग !
कनकअौं की छिड़ गई, आसमान मे जंग !!
अनुशासित हो कर लडें,लडनी हो जो जंग !
कहे डोर से आज फिर , उडती हुई पतंग !!
कहने को तो देश में,अलग अलग है प्रान्त !
कहीं कहें पोंगल इसे , कहे कहीं सक्रांत !!
उनका मेरा साथ है, जैसे डोर पतंग !
जीवन के आकाश मे, उडें हमेशा संग !!
मना लिया कल ही कहीं,कही मनायें आज !
त्योंहारो के हो गये, अब तो अलग मिजाज !!
त्योहारों में धुस गई, यहांँ कदाचित भ्राँति !
दो दिन तक चलती रहे, देखो अब संक्राँति !
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


मकर संक्रांति शायरी / Makar sankranti shayari


Meethe gud mein mil gaye til
Udi patang aur khil gaye dil
Har din sukh aur harpal shanti
Mubarak ho apko Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti

sardi ki is subah padega nahana
makar sankranti ka parav kar dega mausam suhana
din bhar patang hame hai udana
goodh aur teel ke laddu milkar hamen hai khaana
Happy Makar Sankranti

Gul ne gulshan se gulfam bheja hai,
sitaro ne gagan se salam bheja hai,
Mubarak ho apko ye "MAKAR SANKRANTI 2020 "
Humne tahe dil se yeh paigam bheja hai.

Happy Makar Sankranti

Tyohar nahi hota apna paraya,
Tyohar hai wahi jise sabne manaya,
To mila k gud me til,
Patang sang ud jane do dil.
Happy Makar Sankranti

Bin sawan barsat nahi hoti,
Suraj doobe bina raat nahi hoti,
Apni to aadat hai aisi…,
Aapko wish kiye bin kisi Tyohar ki shuruaat nahi hoti
Happy Makar Sankranti

Sab friend ko mile sanmati
Aaj hai makar sankranti
Sweet friend ug gaya dinkar
Udae patang hum milkar
Aakash ho patang se ata
Sunao wo mara wo kata.
Happy Makar Sankranti




Til hum hai, aur gud aap,
Mithai hum hai aur mithas aap,
Saal ke pehele tyohar se ho rahi aaj shuruwat.
Aap ko hamari taraf se Happy Sankrant.
Happy Makar Sankranti

Pal Pal Sunahre Phool Khile,
Kabhi Na Ho Kanto Ka Samna,
Jindagi Aapki Khushiyo Se Bhari Rahe,
Sankranti Par Hamari Yahi Shubhkamna
Happy Makar Sankranti

As the sun starts northward journey.
He makes all the happiness of
throughout this year.
I wish you and your family
Happy Makar Sankranti

A Beautiful,Bright And Delighted Day,
Sun Entered Makar To Intense The Ray.
Crop Harvested To Cheer The Smiles,
Come Together And Enjoy The Life.
Happy Makar Sankranti


This is a time to bring health,
This is a time to bring wealth,
And this is a perfect time to bring smile,
Have a very beautiful sankranti,

A beautiful,bright and delighted day,
sun entered makar to intense the ray.
crop harvested to cheer the smiles,
come together and enjoy the life.
Happy Makar Sankranti

I wish the warmth of bonfire fills your home and
heart with the spirit of
happiness on this Makar Sankranti!
Warm wishes for the festival!
Happy Makar Sankranti

Lighting the bonfire in Makar Sankranti
symbolizes offering prayers to Goddess Agni,
the Goddess of fire to shower Her blessings on
the land with abundance of crops and prosperity!
Happy Makar Sankranti

As the Makar Sankranti flame
Ur life may always be happy,
As the mountain high
U move without shy,
As sunshine creates morning glory
fragrance fills years as Flory,
All darkness is far away
As light is on its way.
Happy Makar Sankranti

May the sun radiate
Peace, prosperity and
Happiness in your life on
Makar sankranti and always!
Happy Makar Sankranti




May this festival of zeal
And verve fill ur life
With lots of energy and enthusiasm
And may it help you bring happiness
And prosperity 2 u and ur loved ones.
Happy makar sankranti

The sun rises with new hope
Kites fly with vigor crops
Are ready to be harvested
All denoting hope,
Joy and abundance
Happy Makar Sankranti

The sun is the most glorious
And the most important to life
And the festival of makar Sankranti
Is one of the most important and
Happy feasts in its honor.
Happy Kite Flying Day,

Like a bright and beautiful kolam
May your days be sprinkled
With joy and happiness!
May the makar sankranti bring
In new hopes and good harvest for you
Wishing You A happy makar sankranti

A beautiful, bright and delighted day,
Sun entered makar to intense the ray.
Crop harvested to cheer the smiles,
Come together and enjoy the life.
Kites flying high to touch the happiness,
til mangled with sweet to spread sweetness.
Time to enjoy the moment with full intensity
Very happy prosperous makar snkaranti


To sweet friend,
I send happy Makar Sankranti
Wishes for you with love.
I hope this harvest is the
Best in the whole year and you
Have lots of grains to earn profits.
Happy Makar Sankranti


May the festival of Makar Sankranti
Sweetens your life like Reori;
Crunches it like Peanuts;
Flavours it like Seasame Seeds;
And gives you the warmth of Bonfire.
Happy Makar Sankranti


My friend, you're
Warm like Fire
Sweet like Reoris
Crunchy like Seasame seeds
And flavourful like Peanuts.
I wish a beautful life for you. May your
success soar like a Kite in the sky!
Happy Makar Sankranti

May your success soar high like a kite
your sorrows burn in a bonfire
you experience a very sweet life like Reoris
and may God always protect
you in a shell like peanuts!
Happy Makar Sankranti

To My Best Friend,
I send Happy Makar Sankranti
Wishes for you with love.

I hope this harvest is the Best in the whole year
and you Have lots of grains to earn profits.
Wishing You A Very happy makar sankranti


Wishing good health, more wealth,
quite peace, big fame, deep love,
sweet feelings, true dreams and
best regards in your life
Best wishes for makar snakranti

Wishing you a very Happy Lohri and
Makar Sakranti as well.
May this harvest season bring you prosperity
And help you to fly high like a kite
Let us celebrate together.
Happy Makar Sankranti




Wishing u a very happy Makar Sankranti May
the Makar Sankranti fire burns all
the moments of sadness and
brings you warmth of joy and happines.
Happy Makar Sankranti


The sun rises with new hope
Kites fly with vigour crops
Are ready to be harvested
All denoting hope,
Joy and abundance.
Happy Makar Sankranti

The sun rises with hope, kites fly with bigour, crops are ready to be harvested – all denoting hope, joy and abundance. Happy Makar Sankranti


The eternal mystery of life is a new start. Wishing you a happy Makar Sankranti.


Makar Sankranti denotes great planning and happy beginnings; daring and new destinations; success and sweetness. Wish you a great Pongal! And Joyous Makar Sankranti!


Sending you warm greetings on the auspicious occasion of Makar Sankranti and wishing you life's best now and in all the days to come. Happy Makar Sankranti


Our thoughts hold the power to build, bend or break our circumstances. Best wishes.


A beautiful, bright and delighted day, sun entered Makar to intense the ray. Crop harvested to cheer the smiles, come together and enjoy the life.


To sweet friend, I send Happy Makar Sankranti Wishes for you with love. I hope this harvest is the Best in the whole year and you Have lots of grains to earn profits.
Happy Makar Sankranti


May the Makar Sankranti fire burn all the moments of sadness and bring you warmth of joy and happiness and love...


A new beginning, a new destination, with happiness or sorrow, with pain or pleasure. Happy Makar Sankranti!


May your life be blessed with love. May your life be blessed with Lakshmi. May your life be blessed with happiness. Happy Makar Sankranti!


I wish you to have a life filled with the blessings of Goddess Lakshmi and celebrate the festival with sweets and gifts. Happy Makar Sankranti


Let this be an auspicious festival for you with an overflowing of happiness, joy and prosperity. Wishing you the blessings of Makar Sankranti.


Look Outside...It's so pleasant...Sun is smiling for you...Trees are dancing for you...Birds are singing for you...Because I asked them to wish you. Happy Makar Sankranti




Its time to enjoy the first festival of the year with full intensity and love. Wishing you the greetings of a prosperous, delightful and auspicious Makar Sankranti.


May this festival fulfill all your life's wishes, Its my prayer and wish that the cool warmth of bonfire, delicious sweetness of gur and rewri, remain with you forever. Happy Makar Sankranti


Makar Sankranthi Denotes Great Planning And Happy Beginnings! Daring And New Destinations! Success And Sweetness! Happy And Joyous Makar Sankranti!


Bajare ki roti, nimbu ka achar, suraj ki kirne, chand ki chandani aur apno ka pyaar. Har jeevan ho khushal mubarak ho aapko Sankranti ka tyohar
Mithi Boli, Mithi Juban, Makar Sankrant Ka Yahi Hai Paigam. HAPPY SANKRANTI.


Mithaa gurh te vich mil geya til, udi patang te khil geya dil, har pal sukh te har vele shanti, paao rabb agge dua tusi, Lohri khushiyaan naal manaao!


Tal tal na laadu, Sherdi no rash, Hathma firki, Rah koni juo chho bhai.., Patang chagavone.....Happy makar sankranti..!!


इसे भी पढ़ें-

  1. Makar Sankranti 2020: शायरी और शुभकामनाएं ,Latest Shayari ,SMS and wishing quotes
  2. makar sankranti shayari for girlfriend or boyfriend