Blogging से पैसा कैसे कमाए?
दोस्तों, आज हर कोई यही सोचता है की पैसा कैसे कमाए, अगर आप स्टूडेंट होंगे तो भी आप सोचते होंगे की ऐसा क्या करें जिससे आप पढाई के साथ साथ कुछ पैसा भी कमा सकें, ये सवाल लगभग सभी स्टूडेंट के दिमाग में होता है क्यूंकि पैसा किसको पसंद नहीं है, स्टूडेंट के साथ साथ जो लोग नौकरी करते हैं और वो चाहते है की कुछ और इनकम हो जाए, तो ऐसे लोग के लिए आज ये पोस्ट बहुत लाभदायक हो सकता है
Blogging se paisa kaise kamaye |
दोस्तों, आज के युग पैसा कमाने का बहुत तरीका है लेकिन हम हर तरीका पे आँख बंद करके विश्वास नहीं कर सकते क्यूंकि पैसा कमाने के नाम में आज कल बहुत फ्रॉड भी हो रहा, आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप एक अच्छी कमाई कर सकते है वो भी घर बैठे जिसके लिए आपको सिर्फ एक कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ेगी, उस तरीका का नाम है blogging | अगर आपको नहीं पता है की blogging क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |
Blogging क्या है?
blogging एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने विचारों या किसी भी तरह की जानकारी को लिख कर लोगों तक पहुंचते है, अगर आप कुछ भी गूगल पे सर्च करते है तो आपने देखा होगा आपको बहुत सारे वेबसाइट का लिंक मिलता है और आप किसी एक लिंक पर क्लिक करके अपने सवालों के जवाब को पढ़ते है, इसी तरह से जब आप भी ब्लॉग्गिंग करोगे तो आप के ब्लॉग को भी लोग पढ़ेंगे। तो अब आप सोचते होंगे की इससे पैसा कैसे कमाया जाता है, तो आप थोड़ा इंतज़ार इस पोस्ट को पड़ते रहिये, इसमें में आपको पूरा विस्तार से बताने वाला हूँ।ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करें?
अभी आपने जाना की ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग किसे कहते है, अब अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते होंगे तो आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है की आखिर ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करें और ब्लॉग कैसे बनाएं, तो अब हम आपको यही बताने वाले हैं।step 1- टॉपिक का चयन करना
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के एक अच्छा सा टॉपिक का चयन करना होगा, याद रहे की टॉपिक का चयन आप खुद करें क्यूंकि आपसे बेहतर कोई नहीं जानता की आपको किस टॉपिक में रूचि है, ब्लॉग्गिंग में टॉपिक का चयन बहुत ज़रूरी है क्यूंकि अगर आप ऐसे टॉपिक का चयन करते है जिसमे आपकी रूचि नहीं है, तो उस टॉपिक पे लिखने का आपका मन बिलकुल भी नहीं करेगा, इसलिए टॉपिक का चयन करते समाये बिलकुल भी जल्दबाज़ी ना करें।step 2- ब्लॉग कहाँ बनाये
अब ब्लॉग बनाने की बात आती है तो एक सवाल मन में आता है की ब्लॉग कहाँ बनाये- Blogger पे बनाये या Wordpress पे बनायें, तो चूँकि आप अभी शुरुआत कर रहे हो तो में तो आपको यही सुझाव दूंगा की आप अपना ब्लॉग Blogger पे बनाओ क्यूंकि ब्लॉगर पे ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है और वो ही बिलकुल मुफ्त, अब आप सोच रहेंगे की मै आपको Wordpress पे ब्लॉग बनाने को क्यों नहीं बोलै, तो इसका जवाब ये है की वर्डप्रेस उनके लिए है जो शुरुआत में थोड़ा बहुत पैसा लगा सकते है।step 3- Domain का चयन करना
पहले मैं आपको ये बता देता हूँ की डोमेन क्या होता है, जिस तरह आपके घर या ऑफिस का एक एड्रेस होता हिअ उसी तरह आपके ब्लॉग का एक एड्रेस होता है, उसे ही डोमेन कहा जाता है, अगर आप ब्लॉगर पे ब्लॉग बनाते हो तो वहां पे आपको blogspot का सब-domain मिलता है जो की बिलकुल फ्री है, मगर ये देखने में प्रोफेशनल नहीं लगता है, अगर आप चाहे तो आप .com, .net या फिर कोई और डोमेन खरीद सकते हो।step 4- ब्लॉग पे पोस्ट लिखना
ऊपर सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा, इसके बाद आपका मुख्य काम शुरू होगा, अब आपको अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना होगा जिसे पढ़कर लोगों को कुछ जानने को मिलेगा।Blogging से पैसा कैसे कमाए?
अभी तक हमने जाना की blogging क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये, अब हम जानेंगे की ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए , तो अब मैं आपको बताने वाला हूँ की ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए, वैसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके हूँ मगर कुछ तरीका मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ
1) अपने ब्लॉग पर Advertisemnt लगा कर
आपने कई सारे वेबसाइट या फिर ब्लॉग पे देखा होगा की वह पे कुछ advertisement दीखता है, उसी तरह से आप भी अपने ब्लॉग पे advertisement लगा सकते हैं, ads लगाने के लिए बहुत सारा ads network है मगर सबसे अच्छा ads नेटवर्क adsence है जो की गूगल का प्रोडक्ट है और ये टाइम पे पैसा भी देती है, अब आप सोचते होंगे की advertisement से पैसा कैसे मिलेगा, तो जब भी लोग आपके ब्लॉग पे पोस्ट पढ़ेंगे तो वहां पे advertisement भी दिखेगा, अगर वो लोग उस adsvertisement पे क्लिक करते है तो उससे आपको पैसा मिलेगा।2) Affilate Marketing करके
Affilate Marketing ब्लॉग्गिंग में सबसे ज़्यादा फ़ायदा देने वाला साधन है, मार्किट में बहुत सारा affilate प्रोग्राम है मगर सबसे लोकप्रिय Amazon Affilate Marketing है, इसमें आपको amazon पे बिकने वाले कोई भी चीज़ को अपने ब्लॉग पे प्रमोट करना है, अगर लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उसमे आपको कमिशन मिलता है3) Sponsership करके
ये भी ब्लॉग्गिंग में पैसा कमाने का बहुत अच्छा साधन है, मान लीजिये कोई कंपनी है जो की प्रोडक्ट बनती है जैसे speaker, earphone या कुछ और product, तो ऐसी कंपनी आपसे कांटेक्ट करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन आपके ब्लॉग पे करवाती है जिसके बदले आपको वो पैसा देती है।तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों की ये पोस्ट Blogging से पैसा कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा, अगर इस पोस्ट Blogging से पैसा कैसे कमाए से जुडी कोई समस्या या प्रशन तो हमें कमेंट में ज़रूर पूछें
0 Comments