Facebook के फीचर में बड़ा बदलाव, Like count अब और नहीं - ज़रूर पढ़ें

Install Groww App and Earn Money

Facebook के फीचर में बड़ा बदलाव, Like count अब और नहीं - ज़रूर पढ़ें

दुनिया की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सोशल साइट facebook अब अपने फीचर को बदलने जा रहा है। आपको बता दें कि हमारे देश भारत मे फेसबुक यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के आस पास है जो कि लगातार बढ़ती जा रही है। फेसबुक पे कुछ भी शेयर करने के बाद आपको बस एक ही चीज़ का इंतेज़ार होता है कि आपको ज्यादे से ज्यादे लाइक मिले। लेकिन अब फेसबुक इसमें कुछ बड़ा बदलाव करने वाला है।

Facebook like

दरअसल जब भी आप कोई फ़ोटो फेसबुक पे अपलोड करते हैं तो कितने लोगों ने आपका वो फ़ोटो लाइक किया यानी लाइक की की गिनती, ये उस पोस्ट के नीचे लिखा रहता था। पर अब फेसबुक एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिसमें आप अपना लाइक काउंट को छिपा सकते हैं। हालांकि ये फीचर इंस्टाग्राम पे लागू हो चुका है पर अभी अपने देश में इसकी सुविधा नहीं दी गयी है।




हालांकि ये फीचर को लाने का कारण फेसबुक ने यूं बताया है कि कुछ ऐसे फेसबुक यूजर्स भी है जो कम लाइक मिलने के कारण निराश हो जाते है और इसका असर उनके मानसिक स्तिथि पे पड़ता है। तो इस फीचर को लॉन्च करने के बाद यूज़र्स को सुविधा मिलेगी जिससे वो छिपा सकते है कि उनके पोस्ट पे कितना लाइक आया है।

Post a Comment

0 Comments